Priyanka Chopra with Mother in Law: भाई सिद्धार्थ की हल्दी में सास के साथ पहुंचीं प्रियंका चोपड़ा, ट्विनिंग करती आईं नजर
Priyanka Chopra with Mother in Law: प्रियंका चोपड़ा बन-ठन कर भाई सिद्धार्थ की हल्दी सेरेमनी में पहुंचीं. प्रियंका अपनी सास के साथ नजर आईं.

Priyanka Chopra with Mother in Law: प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. 5 फरवरी को उनकी हल्दी सेरेमनी थी. इस सेरेमनी में घरवाले शामिल हुए. प्रियंका चोपड़ा फंक्शन के लिए अपनी सास के साथ पहुंचीं. प्रियंका ने अपनी सास के साथ पोज दिए और उनके साथ ट्विनिंग भी की हुई थी.
ऐसा था प्रियंका की सास का लुक
प्रियंका की सास को पीली साड़ी पहने देखा गया. उन्होंने ग्रीन कलर का ब्लाउज पहना हुआ था. इसी के साथ मैचिंग चूड़ियां और नेकलेस भी पहना था. उन्होंने कर्ली हेयरस्टाइल से लुक कंप्लीट किया. प्रियंका और उनकी सास ने गाड़ी में से पैपराजी को पोज दिया. वहीं प्रियंका की मां को रेड और येलो कलर की साड़ी में देखा गया.
वहीं प्रियंका के लुक की बात करें तो उन्होंने येलो कलर की वन स्ट्रेप शरारा ड्रेस पहनी थी. इस लुक को उन्होंने हैवी ईयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने हाई पोनी भी बनाई हुई थी. प्रियंका ने मैचिंग चूड़ियां और शेड्स भी लगाए हुए थे. प्रियंका फंक्शन पूरी तरह एंजॉय करती दिखीं. उन्होंने जमकर डांस भी किया.
बता दें कि प्रियंका की अपनी सास के साथ खूब जमती है. प्रियंका अक्सर सास के साथ फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं.
View this post on Instagram

बता दें कि सिद्धार्थ की शादी एक्ट्रेस नीलम उपाध्याय से हो रही है. नीलम के हाथों में सिद्धार्थ के नाम की महंदी लग चुकी हैं. उनकी महंदी की फोटोज और वीडियोज वायरल हैं. वहीं प्रियंका की मां ने घर में पूजा की फोटोज और वीडियोज भी शेयर किए थे. पूजा में प्रियंका ऑरेंज कलर के आउटफिट में दिखी थीं. उन्होंने साइड पार्टेड हेयरस्टाइल बनाई थी. वो इस लुक में बहुत गॉर्जियस लग रही थीं. प्रियंका के एथनिक लुक्स वायरल हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















