निक जोनास ने प्रियंका चोपड़ा को खास अंदाज में किया बर्थडे विश, बोले- जिंदगी भर तुम्हारी आंखों में देख सकता हूं
प्रियंका चोपड़ा के 38वें जन्मदिन पर उनके पति निक जोनास ने खास अंदाज में विश किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर प्रियंका के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि वह उनकी आंखों में जिंदगी भर देखते रह सकते हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने 18 जुलाई को अपना 38वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस मौके पर पुरी दुनिया के उनके फैंस, दोस्तों और सहकर्मियों ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी. प्रियंका के बर्थडे पर उनके पति निक जोनास ने दिल छू लेना वाले मैसेज के साथ बर्थडे विश किया और साथ एक रोमांटिक तस्वीर भी इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा उनकी गोद में बैठी हुई हैं और दोनों एक दूसरे की आंखों देख रहे हैं.
निक जोनास ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,"मैं तुम्हारी आंखों में जिंदगीभर देखता रह सकता हूं. आई लव यू बेबी. मैं आज तक जितने भी लोगों से मिला हूं, तुम उनमें से सबसे समझदार, केयर करने वाली और बेहतरीन शख्स हो. मैं बहुत आभारी हूं कि हमने एक-दूसरे को पाया. जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं ब्यूटीफुल."
यहां देखिए निक जोनास का इंस्टाग्राम पोस्ट-
प्रियंका चोपड़ा के फादर-इन-लॉ यानि केविन जोनस ने भी उन्हें एक स्वीट पोस्ट के जरिए विश किया है. उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और निक जोन की सगाई के दौरान की एक फैमिली फोटो शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "जन्मदिन का हार्दिक शुभमकामनाएं प्रियंका. तुम हमारे परिवार में खुशियां लेकर आईं. लव यू." इस तस्वीर में प्रियंका और निक के साथ निक के पैरेंट्स और प्रियंका चोपड़ा के भाई और मां हैं.
यहां देखिए प्रियंका के भाई का इंस्टाग्राम पोस्ट-
निक के बड़े बाई केविन जोनस ने और उनकी उनकी पत्नी डेनियले जोनास ने अपनी-अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रियंका चोपड़ा को बर्थडे विश किया. इसके अलावा प्रियंका चोपड़ा के परिवार ने भी उन्हें सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी. प्रियंका के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा ने कई अनदेखी तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा,"जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं मेरी बहन, दोस्ता और गार्जियन. लड़ते, एक दूसरे को हराते रहे लेकिन अभी तक साथ हैं. बहुत सारा प्यारा और जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभमकामनाएं दीदी. बहुत ज्यादा करते हैं."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL




























