प्रियंका की मेहंदी: पीले रंग के लहंगे में पहुंची प्रियंका तो सिल्वर कुर्ते में नजर आए निक
PRIYANKA CHOPRA & NICK JONAS MEHNDI: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने आज हाथों में एक दूसरे के नाम की मेहंदी रचा ली है. दोनों का ये फंक्शन काफी खास था. इस फंक्शन को प्रियंका की छोटी बहन परिणीति चोपड़ा ने होस्ट किया.

PRIYANKA CHOPRA & NICK JONAS MEHNDI: प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने आज हाथों में एक दूसरे के नाम की मेहंदी रचा ली है. दोनों का ये फंक्शन काफी खास था. इस फंक्शन को प्रियंका की छोटी बहन परिणीति चोपड़ा ने होस्ट किया. इस दौरान जहां प्रियंका चोपड़ा पीले रंग के लहंगे में पहुंची तो वहीं होने वाले दूल्हे राजा निक जोनास सिल्वर रंग के कुर्ता पायजामा पहंचे थे.
दोनों ने अपनी मेहंदी सेरेमनी में एक दम फिल्म अंदाज में एंट्री ली. इस दौरान प्रियंका ने 'मेहंदी है रचने वाली' गाने के साथ एंट्री की तो वहीं निक ने 'गिन गिन याद विच तेरी' गाने पर मस्ती भरे अंदाज में एंट्री की. अभी तक इन दोनों की मेहंदी की तो कोई तस्वीर सामने नहीं आई है लेकिन फंक्शन शुरू होने से पहले अंदर की तैयारियों की एक तस्वीर जरूर सामने आई थी.

Source: IOCL























