एक्सप्लोरर
इस वजह से लगा है पॉपस्टार जस्टिन बीबर पर जुर्माना...
किसी भी व्यक्ति को वाहन चलाते समय सेलफोन का इस्तेमाल करते पाए जाने पर 162 डॉलर (तकरीबन 10,425 रुपये) का जुर्माना अदा करना पड़ता है.

लॉस एंजलिस : ड्राइविंग के दौरान सेलफोन के इस्तेमाल के कारण सिंगर जस्टिन बीबर पर जुर्माना किया गया है. वेबसाइट टीएमजेड डॉट कॉम के अनुसार, शनिवार को जब बीबर अपनी काली मर्सीडीज जी-वेगन चला रहे थे, तब एक पुलिस अधिकारी ने उन्हें रोका और सेलफोन के इस्तेमाल के लिए उन पर जुर्माना किया.
सूत्रों के मुताबिक, बीबर ने बिना कोई फसाद खड़ा किए शांति से पुलिस अधिकारी से जुर्माने की रसीद ले ली. किसी भी व्यक्ति को वाहन चलाते समय सेलफोन का इस्तेमाल करते पाए जाने पर 162 डॉलर (तकरीबन 10,425 रुपये) का जुर्माना अदा करना पड़ता है. बीबर अपने 'पर्पस वर्ल्ड टूर' के यूरोपीय चरण को पूरा करने के बाद फिलहाल छुट्टी पर हैं. वह ऑस्ट्रेलिया की यात्रा के बाद हाल ही में अमेरिका लौटे हैं. बीबर अपने टूर के दूसरे चरण में 29 जुलाई को उत्तर अमेरिका की यात्रा पर जाएंगे, जिसके बाद वह एशिया में कई कंसर्ट्स करेंगे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL























