एक्सप्लोरर
लोकसभा चुनावों से पहले PM मोदी ने सलमान, शाहरुख और आमिर से की ये खास अपील
Loksbha Elcetion 2019 : आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए पीएम मोदी ने बॉलीवुड सितारों से भी जनता के बीच मतदान को लेकर जागरुकता फैलाने की अपील की है.

Loksbha Elcetion 2019 : आगामी चुनावों के मद्देनजर अब पीएम नरेंद्र मोदी ने बॉलीवुड के सेलेब्स से एक खास अपील की है. इस अपील में पीएम ने बॉलीवुड के तीनो खान स्टार्स को टैग किया है. साथ ही महानायक अमिताभ बच्चन से भी पीएम मोदी ने यही अपील की है. पीएम ने ट्वीट में लिखा, अमिताभ बच्चन , शाहरुख खान और करण जौहर मैं आपसे अपील करता हूं कि क्रिएटिव तरीके से आप जनता में वोटिंग के लिए जागरुकता फैलाइए और आने वाले चुनावों में हिस्सा लीजिए. ..क्योंकि ये सब अपने लोकतंत्र को प्यार करने और मजबूत करने को लेकर है.
पीएम मोदी ने अगले ट्वीट में सलमान खान और आमिर खान को भी टैग किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, वोटिंग आपका सिर्फ हक नहीं है बल्कि आपका कर्तव्य भी है. प्रिय सलमान खान और आमिर खान ये वक्त लोगों को अपने अंदाज में मोटिवेट करने का है ताकि हम अपना लोकतंत्र और अपने देश को मजबूत कर सकें.Urging @SrBachchan, @iamsrk and @karanjohar to creatively ensure high voter awareness and participation in the coming elections.
Because...its all about loving your democracy (and strengthening it). :) — Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
पीएम मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए रणवीर सिंह, वरुण धवन और विक्की कौशल से भी ऐसी ही अपील करने को कहा. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, मेरे यंग दोस्तों रणवीर सिंह , वरुण धवन और विक्की कौशल आपको देश के युवा पसंद करते हैं. अब वक्त आ गया उन्हें ये बताने का कि अपना टाइम आ गया है.. और ये वक्त हाई जोश से अपने वोटिंग सेंटर पर जाकर वोट डालने का है.Voting is not only a right but it’s also a duty.
Dear @BeingSalmanKhan and @aamir_khan, It is time to inspire and motivate youth in your own Andaz to vote so that we can strengthen Apna Democracy & Apna country. — Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा हो चुकी है. ये चुनाव 11 अप्रैल से 19 मई तक कुल 7 चरणों में होंगे. मतदान के बाद 23 मई को मतगणना की जाएगी.My young friends @RanveerOfficial, @Varun_dvn & @vickykaushal09,
Many youngsters admire you. It is time to tell them: Apna Time Aa Gaya Hai and that it is time to turn up with high Josh to a voting centre near you. — Narendra Modi (@narendramodi) March 13, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
Source: IOCL






















