25 करोड़ का केस, खूब चले बयानों के बाण, फिर रातोरात कैसे Hera Pheri 3 में परेश रावल ने मारी पलटी?
Paresh Rawal Retrun Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 के फैंस के लिए गुड न्यूज है. परेश रावल की फिल्म में वापसी हो गई है. परेश रावल ने खुद इसका खुलासा किया है.

Paresh Rawal Retrun Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 एक बार फिर चर्चा में आ गई है. दरअसल, कुछ समय पहले खबरें आई थीं कि फिल्म में परेश रावल नहीं नजर आएंगे. परेश रावल ने फिल्म छोड़ दी थी. लेकिन अब हेरा फेरी 3 के फैंस के लिए गुड न्यूज है. परेश रावल ने फिल्म हेरा फेरी 3 में वापसी कर ली है. उन्होंने खुद इस बात को कंफर्म किया है. उन्होंने बताया आखिर उन्होंने फिल्म में वापसी करने का मन कैसे बनाया.
परेश रावल ने किया रिएक्ट
परेश रावल ने कहा, 'नहीं विवाद कुछ नहीं है. मुझे लगता है कि जब लोग किसी चीज को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं तो आपको एक्स्ट्रा केयरफुल रहना पड़ता है. हमारी ऑडियंस के प्रति जिम्मेदारी होती है. ऑडियंस आपको कितना प्यार देती है. आप इसे हलके में नहीं ले सकते. मेहनत करके उनको दो. तो मेरी राय थी कि सब साथ में आएं, मेहनत करें. और कुछ नहीं. अब ये सब सुलझ गया है.'
आगे परेश ने कहा, 'फिल्म पहले भी आने वाली ही थी. बस इतना था कि हमें खुद को फाइन करने की जरुरत थी. आखिरकार, वो सभी क्रिएटिव हैं, चाहे वो प्रियदर्शन हों, अक्षय हों या सुनील. वे कई, कई, कई सालों से दोस्त हैं.'
बता दें कि परेश रावल ने जब हेरा फेरी 3 से एग्जिट ली थी, तो उस समय उनका एक इंटरव्यू वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने बताया था कि हेरा फेरा 3 में बाबू भैया का रोल उनके लिए गले का फंदा बन गया है.
'हेरा फेरी में मेरा रोल गले के फंदे जैसा'
परेश रावल ने लल्लनटॉप को इंटरव्यू दिया था. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, 'हेरा फेरी में मेरा रोल गले के फंदे जैसा है. हेरा फेरी के बाद मैं विशाल भारद्वाज के पास गया. मैंने उनसे बाबू भैया के रोल की इमेज को तोड़ना चाहता हूं. मुझेस ऐसा सेम गेटअप वाला रोल चाहिए लेकिन अलग किरदार के साथ. विशाल भारद्वाज ने कहा कि मैं कैरेक्टर्स का रीमेक नहीं बनाता. मैं ऐसे दलदल में नहीं फंसना नहीं चाहता हूं. मैंने आर बाल्की से भी ये ही कहा था. मैंने कहा था मैं सफोकेटेड फील करता हूं. इसने मुझे बांधा हुआ है. मुझे इससे मुक्ति चाहिए. ये बहुत बुरा है.'
जब परेश रावल ने हेरा फेरी 3 को छोड़ा था तो काफी विवाद हुआ था. परेश ने प्रोमो शूट करके अचानक से बिना मेकर्स को बताए फिल्म छोड़ दी थी. उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट भी की थी. इसके बाद मेकर्स ने परेश रावल पर 25 करोड़ का मुकदमा किया था. इसके बाद खबरें आई कि परेश रावल ने 11 लाख रुपये का साइनिंग अमाउंट 15% सालाना ब्याज के साथ वापस कर दिया है.
अब लगता है कि मेकर्स और परेश रावल के बीच में सबकुछ ठीक हो गया है.
ये भी पढ़ें- शेफाली जरीवाला की अचानक मौत से प्रियंका चोपड़ा को भी लगा झटका, एक्ट्रेस की तस्वीर शेयर कर लिखा- 'वो बहुत यंग थी'

