माहिरा खान के साथ सरेआम हुई बदसलूकी तो भड़की पाकिस्तानी एक्ट्रेस, बोलीं- 'आप चीजे फेंक रहे हैं अब तो...'
Mahira Khan: पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ एक प्रोग्राम के दौरान स्टेज पर बदसलूकी हुई. एक्ट्रेस ने इस घटना का वीडियो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर किया है. और इसे लेकर नाराजगी भी जताई है.

Mahira Khan: अक्सर स्टेज पर परफॉर्म करते हुए कई कलाकारों को दर्शकों की बदसलूकी का शिकार होना पड़ता है. अब इस लिस्ट में पाकिस्तान की बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस माहिरा खान का नाम भी शामिल हो गया है. हालांकि पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने सरेआम बदसलूकी होने पर इसकी कड़ी निंदा की और स्टेज पर भी करारा जवाब दिया. इसी के साथ एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर अपनी नाराजगी जताई.
माहिरा खान के साथ स्टेज पर हुई बदसलूकी
पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान हाल ही में क्वेटा में पाकिस्तान साहित्य महोत्सव में शामिल हुईं थीं. इवेंट के दौरान मौजूद दर्शक में से किसी ने मंच पर कोई चीज फेंक दी थी. ये बदसलूकी एक्ट्रेस को पसंद नहीं आई. माहिरा ने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए सोशल मीडिया पर इवेंट का वीडियो पोस्ट किया है. क्लिप में एक्ट्रेस चीज फेंके जाने पर हैरानी जताते हुए कहती नजर आती हैं अब तो डायलॉग नहीं बनता है आप चीजे फेंक रहे हैं.
वहीं एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ लंबा-चौड़ा नोट भी लिखा है. माहिरा ने लिखा "प्रोग्राम में जो हुआ वह ठीक नहीं था किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि मंच पर कुछ फेंकना ठीक है, भले ही वह कागज के विमान में लिपटा हुआ फूल हो. ये गलत मिसाल कायम करता है.ये मंजूर नहीं है. कई बार मैं डर जाती हूं, न केवल अपने लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी जो भीड़ जैसी स्थिति में फंस सकते हैं."
View this post on Instagram
She handled it so gracefully
— Duaa 🇵🇸 (@chaoticccmess) May 15, 2024
N whoever did this could go get a life pic.twitter.com/cqpAEaRSIi
प्यार पर करें फोकस
माहिरा ने आगे लिखा, "जब हम वापस आ रहे थे तो किसी ने कहा 'इसके बाद हम यहां कोई कार्यक्रम नहीं करेंगे. मैं पूरी तरह असहमत थी. ये समाधान नहीं है. यहां 10,000 या उससे ज्यादा की भीड़ थी... जो अपना प्यार और उत्साह दिखा रहे थे. जिस तरह से वे बेहतर जानते हैं. क्योंकि मैं उन्हें देख सकती थी, मैं देख सकती था कि वे नहीं जानते थे कि अपनी एक्साइटमेंट को कैसे रोकें/अभिव्यक्त करें. बदमाश जो भी था, वह 10,000 में से 1 था.''
हमसफर एक्ट्रेस ने आगे कहा, "शायद मुझे उठकर चले जाना चाहिए था, शायद भीड़ की जांच की जा सकती थी, शायद मुझे मौके पर नहीं रखा जाना चाहिए था.. बहुत कुछ हो सकता था और होना भी चाहिए था."
पाकिस्तान के शहरों में ऐसे आयोजन की जरूरत है
माहिरा ने आगे लिखा, “मैं इस बारे में दृढ़ता से महसूस करती हूं कि हमें पाकिस्तान के और शहरों में इस तरह के और आयोजनों की जरूरत है. जितना ज्यादा आप उजागर होंगे उतना ज्यादा आप जागरूक और शिक्षित होंगे. इसे सामान्य करें. और देखो क्या होता है. लोग, शहर, हमारी संस्कृति, एक-दूसरे के प्रति हमारी समझ (जिसमें कमी है), एकता (जिसमें और भी कमी है).. यह सब फलेगा-फूलेगा! मैं सबसे अद्भुत लोगों से मिली. हम क्वेटा के खूबसूरत आसमान के नीचे एक साथ बैठे, स्वादिष्ट खाना खाया... साथ ही हमने कहानियां शेयर कीं, हंसे और मेरी अगली जर्नी की योजनाएं बनाईं. मैं समृद्ध होकर वापस आई हूं.''
माहिरा खान वर्क फ्रंट
बता दें कि माहिरा खान को ‘हमसफ़र’, ‘सदक़े तुम्हारे’ और ‘शहर-ए-ज़ात’ जैसे फेमस टीवी शो में उनके परफॉर्मेंस के लिए काफी सराहना मिली थी. उन्होंने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत राहुल ढोलकिया की फिल्म 'रईस' से की, जिसमें वे शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं. आखिरी बार माहिरा 2022 में पाकिस्तानी फिल्म ‘दे लेजेंड ऑफ मौला जट्ट’ में नजर आई थीं. जल्द ही एक्ट्रेस ‘निलोफर’ में नजर आएंगीं.
यह भी पढ़ें: 'शोले' के सेट पर ही गुजारता था रातें, फिर एक दिन ऑटो पकड़कर भागने को मजबूर हुआ ये सुपरस्टार, जानें किस्सा
Source: IOCL























