एक्सप्लोरर
लोकेन्द्र कालवी ने ‘पद्मावती’ पर बैन लगाने के लिए पीएम से हस्तक्षेप की मांग की
कालवी ने कहा कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री अपने अपने राज्यों में फिल्म को रिलीज नहीं करने के लिये आगे आये हैं और उन्हें उम्मीद है कि अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी इसी तरह का कदम उठाएंगे.

जयपुर: श्री राजपूत करणी सेना के संस्थापक लोकेन्द्र सिंह कालवी ने फिल्म ‘पद्मावती’ पर देश में प्रतिबंध लगाने के लिये प्रधानमंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की है. कालवी ने कहा कि सिनेमैटोग्राफी एक्ट के तहत केन्द्र सरकार के पास फिल्म की रिलीज को रोकने का अधिकार है. कालवी ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस मामले में हस्तक्षेप कर देश भर में फिल्म को परदे पर उतरने से रोकना चाहिए, यह केन्द्र सरकार के अधिकार क्षेत्र में है. उन्होंने कहा कि कई राज्यों के मुख्यमंत्री अपने अपने राज्यों में फिल्म को रिलीज नहीं करने के लिये आगे आये हैं और उन्हें उम्मीद है कि अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी इसी तरह का कदम उठाएंगे. कालवी ने कहा कि उनका संगठन यदि जरूरत पड़ी तो फिल्म पर देशभर में प्रतिबंध लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जायेगा. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
बॉलीवुड
Source: IOCL






















