भारत में एक मार्च को रिलीज होगी ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म 'द फेवरेट'
'द फेवरेट' रानी एनी के इर्द-गिर्द घूमता एक पीरियड ड्रामा है. रेचल वाइज और एम्मा स्टोन शाही रिश्तेदार का किरदार निभा रही हैं, जो एक-दूसरे की कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं.

नई दिल्ली: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कारों की झड़ी लगाने के बाद ओलिविया कोल्मेन की 'द फेवरेट' भारत में एक मार्च को रिलीज होगी. एक बयान के मुताबिक, भारत में इसे फॉक्स स्टार स्टूडियो द्वारा रिलीज किया जाएगा.
'द फेवरेट' रानी एनी के इर्द-गिर्द घूमता एक पीरियड ड्रामा है. रेचल वाइज और एम्मा स्टोन शाही रिश्तेदार का किरदार निभा रही हैं, जो एक-दूसरे की कट्टर प्रतिद्वंद्वी हैं.
18वीं सदी की पृष्ठभूमि पर आधारित 'द फेवरेट' ने ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स (बाफ्टा) पुरस्कार समारोह में सात पुरस्कार जीते हैं.
कोल्मेन के पीरियड ड्रामा 'द फेवरेट' ने 91वें एकेडमी पुरस्कार में 10 नामांकन हासिल किए हैं. एकेडमी पुरस्कार 24 फरवरी को लॉस एंजलिस में आयोजित किए जाएंगे.
Source: IOCL





















