VIDEO: पार्टी में जमीन पर लोट-लोटकर Neha Kakkar ने किया ऐसा नागिन डांस, मेहमानों की छूटी हंसी
Neha Kakkar Nagin Dance Video: मिडिल क्लास फैमिली से निकल स्टार बनीं नेहा का ये अंदाज दिल छू लेना वाला है.

Neha Kakkar Nagin Dance: बॉलीवुड की टॉप सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपनी जिंदादिली और बोल्डनेस के लिए भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं. नेहा सिर्फ सिंगिंग ही नहीं सोशल मीडिया पर फनी वीडियो को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. हाल में नेहा कक्कड़ का एक वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इस वीडियो में जमीन पर लोट-लोटकर नागिन डांस करती दिख रही हैं. नेहा पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) संग नागिन स्टेप्स आजमा रही हैं. मिडिल क्लास फैमिली से निकल स्टार बनीं नेहा का ये अंदाज दिल छू लेना वाला है.
नेहा कक्कड़ कमाल की सिंगर ही नहीं हैं, बल्कि अच्छी डांसर भी हैं. हाल में नेहा एक दोस्त की बर्थडे पार्टी में गई थीं. वहां पार्टी में नेहा ने कई गानों पर डांस किया लेकिन इस पार्टी में सबसे ज्यादा मजेदार रहा नेहा का नागिन डांस. नेहा ने पति रोहनप्रीत के साथ जमीन पर लोटकर नागिन डांस स्टेप्स किये हैं. नेहा का ये डांस देख मेहमानों की हंसी छूट जाती है लेकिन वो बिल्कुल नहीं शर्माती और फुल एंजॉय करती हैं.
नेहा का ये वीडियो रोहनप्रीत (Rohanpreet) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, 'अगर आपका पार्टनर दारू पिए बिना ऐसा डांस करता है तो उससे तुरंत शादी कर लो.' रोहन ने इस वीडियो को कैप्शन दिया कि 'मिस यू लाडो, आजा जल्दी प्लीज नेहू.'
View this post on Instagram
नेहा सोशल मीडिया से ही आज इतनी बड़ी स्टार बनी हैं. वह फैंस के साथ इंट्रैक्ट करने इंस्टाग्राम पर एक्टिव रहती हैं. वो उनके साथ अपनी लाइफ के बेहतरीन पल शेयर करती रहती हैं. नेहा के इस डांस वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. लोगों ने दिल खोलकर कमेंट किये हैं और कपल की केमिस्ट्री की तारीफ कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, 'इसीलिए इस लड़की से हमें बार-बार प्यार हो जाता है.'
View this post on Instagram
बता दें कि, नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह ने 2020 में शादी की थी. रोहनप्रीत से उनकी मुलाकात चंडीगढ़ में हुई थी. दोनों ने साथ में कुछ म्यूजिक वीडियोज भी किए हैं. नेहा और रोहन की लव स्टोरी भी काफी चर्चा में रही हैं. हाल में नेहा के गाये गाने 'दिलबर-दिलबर' को 4 साल पूरे हो गये हैं. इसका सेलिब्रेशन नोरा फतेही ने भी किया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























