'खून भरी मांग' में Rekha को टक्कर देने वाली Sonu Walia का बदल गया है पूरा लुक, तस्वीरें देख फैंस हुए हैरान
Change Look Of Actress Sonu Walia: फिल्म 'खून भरी मांग' (Khoon Bhari Maang) में नंदिनी के नाम से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली सोनू वालिया (Sonu Walia) अपने दौर की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में शुमार थीं.

Change Look Of Actress Sonu Walia: फिल्म 'खून भरी मांग' (Khoon Bhari Maang) में नंदिनी के नाम से अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली सोनू वालिया (Sonu Walia) अपने दौर की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में शुमार थीं. सोनू को इस फिल्म ने पहचान दिलाई और उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस फिल्मफेयर का अवॉर्ड भी मिला. फिल्म में रेखा ने मुख्य भूमिका निभाई थी. सोनू वालिया एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ ही वे मिस इंडिया पेजेंट और मॉडल की विजेता रह चुकी हैं. उनके बचपन का नाम संजीत कौर वालिया था. लेकिन ग्लैमरस की दुनिया में कदम रखते ही उन्होंने अपना नाम सोनू वालिया कर लिया था.
बहुत बदल गईं हैं सोनू
लेकिन इतने सालों बाद सोनू वालिया का लुक एकदम बदल गया है. हालही में सोनू ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की जिसमें वो खुले बालों में नजर आ रही है. तस्वीर में 2021 की मिस यूनीवर्स हरनाज संधू भी हैं. वीडियो और तस्वीरों को देखकर उनके चाहने वाले काफी हैरान हुए. एक फैन ने कमेंट किया कि मैडम ये क्या आप तो काफी बदल गई हैं. तो वहीं दूसरे फैन ने लिखा, आपकी फिल्में और आपका स्टाइल आज भी पॉपुलर है. तो वहीं एक यूजर ने कहा समय के साथ कितना बदलाव आ जाता है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बचपन से ही मॉडलिंग में था रुझान
सोनू का जन्म 19 फरवरी 1964 को दिल्ली की एक पंजाबी फैमिली में हुआ था. सोनू ने साइकोलॉजी से स्नातक किया है. इसके अलावा वे पत्रकारिता की स्टूडेंट भी रहीं है. उनके पिता आर्मी में अफसर थे. सोनू का रुझान बचपन से ही मॉडलिंग की ओर ही था. लंबी कद काठी ऊपर से सुंदरता ऐसी की हर कोई देखता रह जाए। पढ़ाई खत्म करने के बाद सोनू वालिया ने मॉडलिंग में जाने का फैसला किया।
मिस यूनिवर्स तो बन गईं लेकिन बॉलीवुड में नहीं मिली पहचान
सोनू वालिया ने 1985 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीता था. सोनू मिस यूनिवर्स तो नहीं बन गईं मगर 10 सा के बॉलीवुड करियर के बाद भी उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई. इसके बाद वे अचानक ही बॉलीवुड से गायब हो गई. एक इंटरव्यू के दौरान सोनू ने बताया था कि लोग मुझे आज भी 'खून भरी मांग' में मेरे नंदिनी के रोल से पहचानते हैं. मुझे भी इस फिल्म में काफी पसंद किया गया. मैंने इसके बाद 35 फिल्मों में काम किया मगर कोई भी अच्छा किरदार नहीं मिला। इसके बाद मैंने टीवी सीरियलों में काम किया. फिर मुझे लगा कि अब मुझे थोड़े निजी वक्त की जरूरत है इसलिए मैंने शादी कर ली और अमेरिका में बस गई.
यह भी पढ़ें-
Vikram Vedha को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने, Hrithik Roshan के फैंस को लग सकता है झटका!
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























