'सारी रात लड़ते थे श्रीदेवी और मिथुन', 38 साल बाद को-एक्टर ने खोला दोनों के रिश्ते का राज
Mithun-Sridevi: मिथुन और श्रीदेवी के भी अफेयर के कभी खूब रूमर्स फैले थे. हालांकि दोनों ने भी इन पर रिएक्ट नहीं किया था. वहीं अब एक एक्टर-डायरेक्टर ने इस जोड़ी के रिश्ते को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

Mithun-Sridevi Fight All Night: बॉलीवुड में कई स्टार्स की लव स्टोरी काफी पॉपुलर रही है. इनमें से कुछ समय की कसौटी पर खरी उतरीं तो कुछ मुकम्मल नहीं हो पाईं. इनमें से एक लव स्टोरी दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी की भी रही थी. हालांकि दोनों कलाकारों ने अपने रिश्ते की अफवाहों पर हमेशा चुप्पी साधे रखी थी लेकिन उनकी केमिस्ट्री की हर जगह चर्चा होती थी. वहीं अब मिथुन और श्रीदेवी के रिश्ते को लेकर एक शख्स ने चौंकाने वाला खुलासा किया है.
मिथुन-श्रीदेवी पूरी रात लड़ते थे
हाल ही में सिद्धार्थ कनन को दिए एक इंटरव्यू में अभिनेता-निर्देशक करण राजदान ने श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती के रिश्ते पर बात की और बताया किवे बहुत लड़ते थे, उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि मिथुन बहुत इमोशनल इंसान थे. करण राजदान ने खुलासा किया कि, "वे पूरी रात लड़ते थे. वह अब इस दुनिया में नहीं है, इसलिए मैं उनके बारे में ज्यादा बात नहीं कर सकता."
मिथुन चक्रवर्ती काफी इमोशनल इंसान हैं
वहीं जब करण से पूछा गया कि पूरी रात श्रीदेवी से लड़ने के बाद मिथुन अगले दिन काम कैसे करते थे, तो करण ने खुलासा किया, “ "मिथुन दा में जिस तरह की एनर्जी है, वह किसी और में नहीं है. वह पूरी रात जाग सकते हैं, अगले दिन के लिए अपने डांस स्टेप्स की रिहर्सल कर सकते हैं या फोन पर लड़ाई कर सकते हैं, और फिर भी अगली सुबह समय पर पहुंच सकते हैं. वह बहुत इमोशनल इंसान हैं. वह बहुत साफ दिल के थे."
मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी की सीक्रेट लव स्टोरी
मिथुन चक्रवर्ती और श्रीदेवी ने वक्त की आवाज, वतन के रखवाले और गुरु जैसी फिल्मों में साथ काम किया था. बताया जाता है कि साथ काम करने के दौरान दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. अफवाहें ये भी थी कि योगिता बाली से शादीशुदा होते हुए भी मिथुन ने श्रीदेवी से गुपचुप शादी कर ली थी. इससे योगिता को काफी सदमा पहुंचा था और उन्होंने जान देने की भी कोशिश की थी. वहीं मिथुन अपनी पत्नी योगिता को छोड़ना नहीं चाहते थे, जिससे श्रीदेवी का दिल टूट गया था दोनों का रिश्ता भी खत्म हो गया था.
मिथुन संग ब्रेकअप का श्रीदेवी पर हुआ था गहरा असर
एक पुराने इंटरव्यू में दिग्गज अभिनेत्री सुजाता मेहता ने मिथुन और श्रीदेवी के ब्रेकअप के बारे में बात करते हुए दावा किया था कि मिथुन से हुए ब्रेकअप का र श्रीदेवी पर काफी असर पड़ था. उन्होंने कहा था, "वह बहुत परेशान रहती थी, लेकिन इतनी प्रोफेशनल कि जैसे ही कैमरा ऑन होता था और वो किसी की नहीं. वह केवल कैमरे के लिए थी, उसके बाद जाकर कोने में वो भी बैठ जाती थी ज्यादा मैंने उनको छेड़ा नहीं. वे प्यार में पागल थे, मुझे लगता है इसलिए उन्होंने शादी भी कर ली ना, शादी भी हुई थी ना उसकी, हां ऐसे बोलते हैं शादी भी हुई थी पता नहीं."
ये भी पढ़ें:-'अबीर गुलाल' में पाक एक्टर फवाद खान की कास्टिंग पर बवाल, राज ठाकरे की मनसे विरोध में उतरी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















