एक्सप्लोरर
डांस के लिए मशहूर मलाइका ने किया खुलासा, इस गाने की शूटिंग के दौरान निकलने लगा था कमर से खून
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया है . उन्होंने बताया है कि उनके फेमस गाने 'छैया छैया' की शूटिंग के दौरान उनकी कमर से खून निकलने लग गया था.

मलाइका अरोड़ा ने साल 1998 में आई मणिरत्नम की फिल्म 'दिल से' का मशहूर गाना 'छैया-छैया' से लोकप्रियता हासिल की थी. इस गाने ने मलाइका को सफलता की अलग ऊंचाइंयों पर पहुंचाया. लेकिन मलाइका के लिए इस गाने की शूटिंग करना इतना आसान नहीं था. इस गाने की शूटिंग चलती ट्रेन पर की गई थी ऐसे में सुरक्षा कारणों से एक बेहद चैलेंजिंग रोल था. मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में खुलासा किया है कि गाने को फिल्माने के दौरान वह घायल हो गई थीं. उन्होंने बताया कि डांस के दौरान उनके कमर से खून निकल रहा था. एक रियालिटी डांस शो पर पुराने दिनों को याद करते हुए मलाइका ने कहा, "छैया-छैया' गाने के दौरान मैं कई बार गिरी थी. मैं तेज हवाओं की वजह से कभी दाएं तो कभी बाएं झुक जाती थी, जिसकी वजह से टीम ने मेरे घाघरा के सहारे मुझे ट्रेन से बांध दिया था. ऐसा इसलिए किया गया था कि मेरा संतुलन बना रहे और मैं ट्रेन की गति के साथ तालमेल बिठा सकूं. दुर्भाग्यवश जब मैंने रस्सी खोली तो देखा कि मेरे कमर पर कटने से कई निशान पड़ गए थे और खून निकल रहा था, मुझे देख सभी लोग परेशान हो गए थे."
गुलजार द्वारा लिखित और ए. आर रहमान द्वारा कंपोज्ड 'छैया-छैया' गाने से मलाइका को बॉलीवुड में काफी शोहरत मिली थी. आपको बता दें कि इस गाने की शूटिंग के दौरान शाहरुख खान भी घायल हो गए थे. शाहरुख चलती ट्रेन से गिर गए थे जिसके कारण उनकी कमर और कंधे पर काफी चोट लग गई थी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL






















