एक्सप्लोरर
ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे अर्जुन-मलाइका, नीतू कपूर ने शेयर की खूबसूरत तस्वीर
मलाइका और अर्जुन इस समय न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रहे हैं. इसी दौरान ये कपल लीजेंड एक्टर ऋषि कपूर से भी मिलने पहुंचा. इस मुलाकात की तस्वीर सामने आई है.

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर इन दिनों अपने रिश्तों को लेकर खासा सुर्खियों में हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर की तस्वीरें सामने आती हैं और मिनटों में वायरल हो जाती हैं. मलाइका और अर्जुन इस समय न्यूयॉर्क में छुट्टियां मना रहे हैं. इसी दौरान ये कपल लीजेंड एक्टर ऋषि कपूर से भी मिलने पहुंचा. इस मुलाकात की तस्वीर सामने आई है. नीतू कपूर ने ऋषि कपूर से मिलने पहुंचे मलाइका और अर्जुन की तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर शेयर करते हुए नीतू कपूर ने लिखा, 'हमारे अपने घर के बच्चे अर्जुन और लवली मलाइका के साथ एक मजेदार शाम.' इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, खूबसूरत शाम के लिए शुक्रिया. मलाइका अरोड़ा ने भी इस तस्वीर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा, थैंक्यू नीतू जी और ऋषि अंकल इतनी खूबसूरत और प्यार भरी शाम के लिए.
एक दूसरे संग अपने रिश्ते स्वीकारने के बाद से ही ये कपल कई जगह साथ में नजर आ रहा है. खुद मलाइका भी अर्जुन कपूर संग तस्वीर शेयर कर चुकी हैं. एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए मलाइका ने अर्जुन कपूर संग अपने रिश्ते को सबके सामने स्वीकार किया था. मलाइका ने अर्जुन संग अपने रिश्ते पर मोहर लगाते हुए लिखा, “मेरे पागल, मजाकिया और अद्भुत अर्जुन कपूर तुम्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. प्यार और खुशियां हमेशा के लिए.”View this post on InstagramFun evening with our very own Ghar ka bacha Arjun n the Lovly malaika ❤️
आपको बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने साल 2017 में शादी के करीब 19 साल बाद अरबाज खान से तलाक लिया था. दोनों का एक बेटा है अरहान खान. अब मलाइका एक्टर अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं. रिपोर्ट्स का कहना है कि ये दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं. दोनों इस समय न्यूयॉर्क में हैं और साथ में छुट्टियां मना रहे हैं.View this post on InstagramHappy bday my crazy,insanely funny n amazing @arjunkapoor ... love n happiness always
View this post on InstagramYankee Doodle Do with my Fan & I !!! (Ps - who wore the neon better ??? 😉)
View this post on Instagram
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL























