'उमराव जान' की स्क्रीनिंग पर महिमा चौधरी की बेटी ने छूए राज बब्बर के पैर, फैंस बोले- ये होते हैं संस्कार
Mahima Chaudhary Daughter: रेखा की फिल्म उमराव जान की स्क्रीनिंग हुई है जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. महिमा चौधरी भी अपने बच्चों के साथ पहुंची. जहां से उनकी बेटी का वीडियो वायरल हो रहा है.

Mahima Chaudhary Daughter: रेखा की फिल्म उमराव जान सुपरहिट साबित हुई थी. अब ये फिल्म दोबारा रिलीज हो रही है. फिल्म की 26 जून को स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्स पहुंचे थे. उमराव जान की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड सेलेब्स का तांता लगा था. महिमा चौधरी भी अपने बच्चों के साथ पहुंची थीं. पूरी स्क्रीनिंग पर किसी ने अगर महफिल लूट ली तो वो महिमा की बेटी अरियाना है.
महिमा चौधरी की बेटी अरियाना की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. जिसमें वो अपनी मां के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. अरियाना स्क्रीनिंग पर कई बड़े सितारों से मिलीं. जहां पर उन्होंने राज बब्बर के पैर भी छूए. राज बब्बर के पैर छूते हुए अरियाना का वीडियो वायरल हो रहा है.
अरियाना ने छूए राज बब्बर के पैर
वायरल हो रहे वीडियो में महिमा चौधरी राज बब्बर से मिलती हैं. तभी उनकी बेटी अरियाना राज बब्बर के पैर छूती हैं. अरियाना के राज बब्बर का पैर छूना फैंस को बहुत पसंद आ रहा है. हर कोई उनके संस्कारों की तारीफ कर रहा है. इस वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.
View this post on Instagram
फैंस ने किए कमेंट
अरियाना को राज बब्बर के पैर छूता देख लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं. एक ने लिखा- बड़े अच्छे संस्कार दिए हैं. दूसरे ने लिखा- चलो अभी भी कुछ अच्छे बच्चे हैं बॉलीवुड में. एक ने लिखा- बहुत बढ़िया, आजकल के बॉलीवुड के बच्चों में इस तरह के संस्कार देखने बहुत कम मिलते हैं. दूसरे ने लिखा- ये होते हैं संस्कार.
बता दें उमराव जान की स्क्रीनिंग पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे पहुंचे थे. आलिया भट्ट ने भी रेखा का सिलसिला का लुक रीक्रिएट किया था. वहीं तब्बू भी रेड कलर के आउटफिट में बला की खूबसूरत लग रही थीं.
ये भी पढ़ें: Umrao Jaan Screening: 'उमराव जान' की स्क्रीनिंग में उमड़ा बॉलीवुड, रेखा से लेकर हेमा मालिनी तक ने लूट ली लाइमलाइट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















