Maha Kumbh 2025: ईशा कोप्पिकर ने बेटी संग संगम में लगाई पवित्र डुबकी, वीडियो शेयर कर दिखाई महाकुंभ की भव्य झलक
Maha Kumbh 2025: बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने भी बेटी और मााता-पिता संग महाकुंभ पहुंचकर पवित्र स्नान किया है. एक्ट्रेस ने एक क्लिप शेयर कर अपनी इस यात्रा की झलक दिखाई है.

Maha Kumbjh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले में बॉलीवुड सेलेब्स के पहुंचने का सिलसिला जारी है. अब तक कई सितारे महाकुंभ में पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. अब इस लिस्ट में एक और अभिनेत्री का नाम जुड़ गया है. दरअसल एक्ट्रेस ईशा कोप्पिकर ने भी अपने माता-पिता और बेटी रियाना के साथ महाकुंभ में पवित्र स्नान किया. ईशा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर अपनी यात्रा झलकी दिखाई है.
ईशा कोप्पिकर ने बेटी संग संगम में लगाई पवित्र डुबकी
रील में एक्ट्रेस अपनी बेटी के साथ पानी में डुबकी लगाती नजर आ रही हैं. एक फ्रेम में उनके माता-पिता नजर आ रहे हैं. एक तस्वीर में अभिनेत्री को प्रार्थना करते हुए दिखाया गया है. एक्ट्रेस ने क्लिप में महाकुंभ का भव्य नजारा भी दिखाया है. इस रील को शेयर करते हुए ईशा ने कैप्शन में लिखा है, “तीन जनरेशन, एक पवित्र क्षण. कुंभ के दिव्य जल में डुबकी लगाना, आस्था, परंपरा और आशीर्वाद को एक साथ अपनाना.”
View this post on Instagram
कई सेलेब्स कर चुके हैं महाकुंभ में पवित्र स्नान
बता दें कि अब तक राजकुमार राव, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, मिलिंद सोमन, रेमो डिसूजा, अदा शर्मा संजय मिश्रा, सोनल चौहान सहित कई सेलेब्स महाकुंभ में पवित्र स्नान कर चुके हैं. बीते दिन टीवी क्वीन एकता कपूर ने भी महाकुंभ में पवित्र स्नान किया था.
ईशा कोप्पिकर फिल्मी करियर
बता दें कि ईशा ने फिल्मों में अपना सफर 1997 की तेलुगु फिल्म डब्ल्यू/ओ वी. वर प्रसाद से शुरू किया, जिसमें वह अभिनेता विनीत के साथ एक गाने में नजर आईं थीं. इसके बाद साल 2000 में, उन्होंने खालिद मोहम्मद की फ़िल्म फ़िज़ा में करिश्मा कपूर और ऋतिक रोशन के साथ एक छोटी भूमिका और प्रकाश झा की राहुल में एक आइटम नंबर के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी.2001 में उन्होंने अर्जुन रामपाल और सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म प्यार इश्क और मोहब्बत से बॉलीवुड में बतौर एक्ट्रेस अपनी जर्नी शुरू की थी.
उनकी अगली रिलीज गोविंदा के साथ के.राघवेंद्र राव की कॉमेडी आमदनी अट्ठानी खर्चा रुपैया थी. उन्हें आखिरी बार सिल्वर स्क्रीन पर अभय निहलानी द्वारा निर्देशित फिल्म लव यू लोकतंत्र में देखा गया था. फिल्म में कृष्णा अभिषेक, अली असगर, सपना चौधरी, मनोज जोशी, रवि किशन, ईशा कोप्पिकर, अमीत कुमार, रोहित सिंह मटरू, सुधीर पांडे और स्नेहा उल्लाल भी नजर आए थे. ईशा ने 2009 में बिजनेसमैन टिम्मी नारंग से शादी की थी. हालांकि, नवंबर 2023 में उनका तलाक हो गया था.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















