अस्पताल में भर्ती कनिका कपूर की तबीयत को लेकर आया ये अपडेट, सिंगर ने लिखा इमोशनल पोस्ट
कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जिसके चलते वो अस्पताल में भर्ती हैं. अब उनकी तबीयत को लेकर खबर सामने आई है. उन्होंने बताया है कि अब उनकी तबीयत काफी बेहतर है.

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर कोरोना वायरस से संक्रमित हैं जिसके चलते वो अस्पताल में भर्ती हैं. अब उनकी तबीयत को लेकर खबर सामने आई है. उन्होंने बताया है कि अब उनकी तबीयत काफी बेहतर है और उन्हें लगता है कि अब उनका टेस्ट नेगेटिव आएगा. कनिका कपूर ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए अपनी तबीयत के अपडेट फैंस के साख शेयर की है.
कनिका कपूर ने रविवार को एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने ये भी बताया कि वो अपने बच्चों को भी बहुत मिस कर रही हैं. उन्होंने लिखा, '' सोने जा रही हूं, आप सभी को प्यार भेज रही हूं. सभी सुरक्षित रहें. आप लोगों की परवाह के बेहद शुक्रिया, लेकिन मैं आईसीयू में नहीं हूं. मैं ठीक हूं. मैं उम्मीद करती हूं कि मेरा अगला टेस्ट नेगेटिव आए. अपने घर जाने और बच्चों से मिलने का इंतजार कर रही हूं. उनकी याद आ रही है.''
यहां आपको बता दें कि कनिका कपूर 20 मार्च से लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट में भर्ती हैं. कनिका कपूर की चौथी रिपोर्ट पॉजिटिव होने के कारण उनका परिवार काफी परेशान है. इसके साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले कनिका की तीसरी मेडिकल रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. बताया जा रहा है कि कनिका कपूर के अलावा उनके संपर्क में आए 262 लोगों में से 60 लोगों की मेडिकल रिपोर्ट निगेटिव आई है. आपको बता दें कि बॉलीवुड सिंगर बीते 9 मार्च को लंदन से मुंबई लौटी थीं, इसके दो दिन बाद वह लखनऊ गईं और कई पार्टियों में भी शामिल हुईं. कनिका कपूर की लापरवाही को लेकर उत्तर प्रदेश में उन पर कई एफआईआर भी दर्ज की गई है. कनिका कपूर पर कोरोनावायरस को लेकर लापरवाही बरतने के लिए यूपी में तीन एफआईआर दर्ज करवाई गई हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















