बयानबाजी करने से फिर बाज नहीं आया ये एक्टर, Pathaan के जरिए Aamir Khan पर साधा निशाना
KRK Tweet On Aamir Khan: शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है. इस मूवी ने ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में सारी बड़ी फिल्मों को रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

KRK Tweet On Aamir Khan: शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही ब्लॉकबस्टर साबित हो गई है. इस मूवी ने ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में सारी बड़ी फिल्मों को रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इस बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद खान उर्फ केआरके ने 'पठान' की सक्सेस को लेकर आमिर खान पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि 'पठान' के सुपरहिट होने से आमिर खान बहुत दुखी हैं.
केआरके ने आमिर खान पर साधा निशाना
केआरके ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'आमिर खान का वक्त बहुत खराब चल रहा है. पहला दुख ये है कि बेचारे की फिल्म लाल सिंह चड्ढा डिजास्टर हो गई. दूसरा उससे भी बड़ा दुख ये है कि शाहरुख खान की फिल्म सुपरहिट हो गई.' इससे पहले केआरके ने शाहरुख खान की फिल्म की तारीफ में कसीदे पढ़े थे जबकि वह पिछले कई दिनों से इस मूवी को फ्लॉप बता रहे थे. केआरके ने कई बार ट्वीट करते हुए बताया कि शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो जाएगी.
Aamir Khan ka Waqt Bahut kharab Chal Raha Hai. Pahla Dukh Ye, Ki Bechare Ki film #LSC Disaster Ho Gayee. Doosra Usse Bhi Bada Dukh Ye, Ki SRK ki film super hit Ho Gayee.🤪
— KRK (@kamaalrkhan) January 27, 2023
केआरके ने की पठान फिल्म की तारीफ
केआरके ने ट्वीट में लिखा, 'इंटरवल तक मैं 'पठान' फिल्म को देख चुका हूं. ये आग है, शानदार है और मनोरजंन से भरपूर है. पहले हाफ तक मैं इस फिल्म को 4 रेटिंग देता हूं.' इस तरह 'पठान' का विरोध करने वाले केआरके ने शाहरुख खान की फिल्म पठान को लेकर ऐसी पलटी मारी कि लोग हैरान रह गए.
पठान ने बॉक्स ऑफिस पर की ताबड़तोड़ कमाई
बताते चलें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान ने पहले दिन 55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इस आंकड़े में तमिल और तेलुगू वर्जन की कमाई भी शामिल है. वहीं, ये फिल्म सिर्फ दो दिनों में दुनियाभर में 219 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. इस मूवी में दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा जैसे बेहतरीन सितारों ने अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया है. इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है.
यह भी पढ़ें-'Pathaan' से पहले Shah Rukh Khan की ये भौकाली मूवीज भी! बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है हंगामा, देखें OTT पर
Source: IOCL























