एक्सप्लोरर
बिपाशा पर लगा अनप्रोफेशनल होने का आरोप, अभिनेत्री ने दिया है यह जवाब...

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु एक नए विवाद में घिरती हुईं नजर आ रही हैं. अभिनेत्री पर ब्रिटेन के एक फैशन शो के आयोजकों ने अनप्रोफेशनल होने का आरोप लगाया है जिसका जवाब बिपाशा ने ट्विटर के जरिए दिया है.
खुद पर लगे आरोपों से इंकार करते हुए बिपाशा ने ट्वीट किया है. अभिनेत्री ने लिखा कि आप इस बिजनेस में 15 साल नहीं गुजार सकते हैं अगर आप अनप्रोफेशनल हैं. आप इसलिए टिकते हैं क्योंकि आप अपने ओपिनियन को लेकर साफ हैं और सेल्फ रिस्पेक्ट के साथ रहते हैं.
अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'एक महिला के बारे में सुना है जो मेरे काम और नियमों के बारे में बकवास कर रही है. आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बिपाशा बसु पति करन सिंह ग्रोवर के साथ लंदन में रह रही हैं.' सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर बिपाशा ने खुद की और करण की लंदन में घूमने की तस्वीरें भी शेयर की हैं. तस्वीरों पर लिखे कैप्शन से भी पता चलता है कि बिपाशा इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रख रही हैं. एक तस्वीर में बिपाशा लिखती हैं, ‘‘नकारात्मक लोगों को जितना कम जवाब दोगे, आपके जीवन में उतनी ही शांति रहेगी.’’ Secret of happiness ???? A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on
बिपाशा ने इंस्टा पर करन की तस्वीर को भी रिपोस्ट किया है. करण अपने पोस्ट में बिपाशा के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. इस विवाद में बिपाशा के बारे में कहा जा रहा है कि उन्हें फैशन शो में शो स्टॉपर के तौर पर चलना था लेकिन उन्होंने कथित तौर अपना काम नहीं किया. Black & White Love???? A post shared by bipashabasusinghgrover (@bipashabasu) on
शो से जुड़ी रोनिता शर्मा रेखी के फेसबुक पोस्ट के अनुसार, ‘‘अभिनेत्री अपने पति के साथ लंदन से बाहर जाना चाहती थीं और वहां रूकने के तय कार्यक्रम को बढ़ाना चाहती थीं. रोनिता ने फेसबुक पोस्ट में बिना बिपाशा का नाम लिए हुए आगे दावा किया कि अभिनेत्री चाहती थीं कि आयोजक उनके रूकने का पूरा खर्चा दे वरना वह इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी. रोनिता का दावा है कि अभिनेत्री इस शो में हिस्सा लेने के लिए नहीं आईं. (इनपुट- PTI भाषा) हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड
Source: IOCL





















