Kesari 2 First Review: अक्षय कुमार की 'केसरी 2' का पहला रिव्यू आउट, साउथ सुपरस्टार बोले- 'अंदर के भारतीय को गहराई से जगाती है'
Kesari 2 First Review Out: 'केसरी 2' की रिलीज को अब 5 दिन बाकी रह गए हैं और इससे पहले ही फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है. साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती ने फिल्म देखकर इसके बारे में बताया है.

Kesari 2 First Review Out: अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म 18 अप्रैल 2025 को सिनोमाघरों में दस्तक देने जा रही है. एक्टर की इस कोर्टरूम-ड्रामा का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो गया था जो फैंस को काफी पसंद आया. 'केसरी 2' की रिलीज को अब 5 दिन बाकी रह गए हैं और इससे पहले ही फिल्म का पहला रिव्यू सामने आ गया है.
'केसरी 2' का पहला रिव्यू साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती ने दिया है. उन्होंने एक्स पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए बताया है कि फिल्म कैसी है. एक्टर ने पोस्ट में फिल्म की खूब तारीफ की है और एक्टर्स की परफॉर्मेंस को भी सराहा है.
Just watched an incredible historical courtroom drama — Kesari Chapter 2: The Untold Story of Jallianwala Bagh.
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) April 12, 2025
A powerful, important film that stands tall and stays deep with the Indian in you.
This is storytelling that deserves to be seen across languages.
We @SureshProdns… pic.twitter.com/Kxj5CHqNjL
'आपके अंदर के भारतीय को गहराई से जगाती है'
राणा दग्गुबाती ने पोस्ट में लिखा- 'अभी-अभी एक अविश्वसनीय ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा देखा. केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग. एक पावरफुल, अहम फिल्म जो आपके अंदर के भारतीय को गहराई से जगाती है. ये ऐसी कहानी है जो सभी भाषाओं में देखने लायक है.'
'केसरी 2' को तेलुगु दर्शकों में प्रमोट करेंगे राणा दग्गुबाती
राणा दग्गुबाती ने आगे ये भी वादा किया कि वे 'केसरी 2' को तेलुगु दर्शकों में प्रमोट करेंगे. उन्होंने लिखा- 'हम सुरेश प्रोडक्शन्स के इस सिनेमाई रत्न को तेलुगु दर्शकों तक सिनेमाघरों में बेहतरीन तरीके से पहुंचाने के लिए हर मुमकिन कोशिश करेंगे. ये देखने लायक है और अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे ने शानदार एक्टिंग की है.'
'केसरी 2' के बारे में
'केसरी 2' जालियांवाला बाग हत्याकांड पर बेस्ड फिल्म है जिसे करण सिंह त्यागी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा आर माधवन और अनन्या पांडे भी दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: 'जाट' एक्टर ने 28 दिन में घटाया था 18 किलो वजन, अब फैंस को दी वेट लॉस करने की खास टिप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























