'सास गारी देवे, देवर जी समझा लेवे...' कैटरीना कैफ ने दोस्त की शादी में 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल
Katrina Kaif Dance Video: कैटरीना कैफ जब भी डांस करती हैं तो दिल खोलकर करती हैं. वो अपनी दोस्त की शादी में गई थीं. जहां पर उन्होंने ससुराल गेंदा फूल गाने पर डांस किया है.

Katrina Kaif Dance Video: कैटरीना कैफ हमेशा छाई रहती हैं. वो अपनी फिल्मों के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. कैटरीना हाल ही में अपनी दोस्त की शादी में गई थीं. जहां पर उन्होंने अपनी गर्ल गैंग के साथ ऐसा परफॉर्म किया कि हर कोई देखता ही रह गया. कैटरीना ने डांस फ्लोर पर माहौल बना दिया. उन्होंने हल्दी के फंक्शन में ससुराल गेंदा फूल गाने पर डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दोस्त की हल्दी में लगाए ठुमके
वीडियो में कैटरीना आइसी ब्लू शिमरी लहंगा पहने नजर आ रही हैं. वो इस आउटफिट में बहुत प्यारी लग रही हैं. ससुराल गेंदा फूल गाने पर डांस करते हुए उनके मूव्स के साथ एक्सप्रेशन भी टू द प्वाइंट हैं. फैंस कैटरीना को डांस करता देख खुश हो रहे हैं और इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं.
View this post on Instagram
फैंस हुए दीवाने
कैटरीना के लिए फैंस वैसे ही दीवाने हैं. उन्हें ऐसे डांस करता देख वो और दीवाने हो गए हैं. वो वीडियो पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- क्वीन. एक ने लिखा- वो डांस को कितना एंजॉय कर रही हैं. एक ने लिखा- वो पूरी तरह से बदल गई हैं. एक ने लिखा- हाय किसी की नजर ना लगे.
बता दें कैटरीना कैफ हाल ही में अपनी सास के साथ महाकुंभ गईं थीं. महाकुंभ से उनकी वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. उन्होंने महाकुंभ जाने पर अपनी खुशी भी जाहिर की थी. कैटरीना और उनकी सास दोनों ही सिंपल लुक में नजर आईं थीं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ आखिरी बार सलमान खान के साथ टाइगर 3 में नजर आईं थीं. इस फिल्म में कैटरीना की एक्टिंग की काफी तारीफ हुई थी. उसके बाद से वो किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आईं थीं. कैटरीना की फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
ये भी पढ़ें: Nadaniyaan की स्क्रीनिंग पर सारा अली खान ने सेलिब्रेट किया इब्राहिम का बर्थडे, भाई-बहन ने ब्लैक में की ट्विनिंग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























