...तो होटल में अपने कपड़े खुद धोते हैं जस्टिन बीबर!

लॉस एंजेलिस : पॉप सिंगर जस्टिन बीबर लक्जरी होटल में अपने कपड़े खुद धोते हैं. वेबसाइट 'एसीशोबीज डॉट कॉम' के मुताबिक, सूत्र ने कहा, बीबर मोंटाज ब्रेवर्ली हिल्स के होटल में रहते हैं और होटल की बालकनी में कपड़े सुखाते हैं. कुछ तस्वीरों में बीबर की टी-शर्ट स्टील रैक पर लटकी है, यह उनके होटल की बालकनी है. सूत्र ने कहा बीबर अपने दम पर बड़ा घर ढूंढने के इच्छुक रहते हैं.
आपको बता दें कि दुनिया के सबसे बड़े पॉप सिंगर्स में से एक जस्टिन बीबर भारत आ रहे हैं. वो 10 मई को मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम में अपना कंसर्ट करेंगे जिसे लेकर हर कोई एक्साइटेड है.
आपको यह भी बता दें कि ग्रैमी अवॉर्ड विनर सिंगर बीबर के कंसर्ट के कुछ टिकट 75 हजार रुपये के हैं बावजूद इसके उनके फैंस हर हालत में इसे पाना चाहते हैं. हाल ही में यह खबर आई थी कि मुंबई के एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे को जस्टिन बीबर के भारत में होने वाले कॉन्सर्ट की 75,000 रुपये की टिकट मुफ्त में मिली. ऑटो रिक्शा ड्राइवर के बेटे की टिकट जीतने की यह खबर सोशल मीडिया पर भी काफी लोगों ने शेयर किया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL


























