Jubin Nautiyal: सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी ट्रेंड पर जुबिन नौटियाल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मुझे अपने देश से...
Jubin Nautiyal Arrest: मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल को लेकर सोशल मीडिया पर गिरफ्तारी की मांग उठी है. इस मामले पर अब जुबिन नौटियाल का रिएक्शन आया है.

Jubin Nautiyal statement: बॉलीवुड के फेमस गायक जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. सोशल मीडिया पर जुबिन नौटियाल को गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है. जिसके तहत ट्विटर पर अरेस्ट जुबिन नौटियाल (#ArrestJubinNautiyal) ट्रेंड कर रहा है. इस बीच अब इस मामले को लेकर जुबिन नौटियाल की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है. मालूम हो कि जुबिन की गिरफ्तारी मांग इसलिए उठी है क्योंकि वह जय सिंह नाम के शख्स के म्यूजिक कॉन्सर्ट का हिस्सा हैं. जय सिंह वह व्यक्ति है जिसे देशद्रोह का आरोपी बताया जा रहा है.
गिरफ्तारी ट्रेंड पर बोले जुबिन नौटियाल
गौरतलब है कि जुबिन नौटियाल अपनी दमदार आवाज के लिए काफी जाने जाते हैं. हिंदी सिनेमा में अपनी करिश्माई आवाज की बदौलत जुबिन नौटियाल ने बहुत कम समय में खास पहचान बनाई है. इस बीच गौर किया जाए जुबिन नौटियाल के बयान पर जो उन्होंने गिरफ्तारी ट्रेंड के बीच दिया है. हाल ही में जुबिन नौटियाल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. जुबिन ने इस ट्वीट में लिखा है कि- सभी दोस्तों को मेरा नमस्कार. अगले पूरे महीने में शूटिंग के लिए यात्रा पर मौजूद रहूंगा. अफवाहों पर किसी भी तरह का कोई ध्यान न दें, मुझे अपने देश से प्यार है. आई लव यू ऑल. कुछ इस तरह से जुबिन नौटियाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Hello friends and twitter family, I've been travelling and will be shooting for the next whole month. Don't get upset on rumours. I love my country 🇮🇳🙏🏻. I love you all 🌹 pic.twitter.com/0Peyy74rwr
— Jubin Nautiyal (@JubinNautiyal) September 10, 2022
View this post on Instagram
कैंसिल हुआ जुबिन नौटियाल का कॉन्सर्ट
दरअसल जिस म्यूजिक कॉन्सर्ट को लेकर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) की गिरफ्तारी की मांग उठी. उसका ऑर्गनाइजर जय सिंह नाम का व्यक्ति है. खबरों के अनुसार इस व्यक्ति को सालों से पुलिस ड्रग्स तस्करी, आईएसआई आंतकी संगठन से संबंध रखने के आरोप में तलाश रही है. ऐसे में फिल्ममेकर रॉकी खन्ना ने हाल ही में सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है कि जुबिन नौटियाल का ये म्यूजिक कॉन्सर्ट काफी समय पहले ही कैंसिल कर दिया गया था. अब ये अफवाह उड़ रही है, जिस पर ध्यान न दिया जाए. इस म्यूजिक कॉन्सर्ट के पोस्टर पर ही जय सिंह का नाम लिखा है.
Entertainment News Live: ब्रह्मास्त्र की दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर धूम, केआरके ने किया ट्वीट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















