Jawan Movie Review Live: फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा 'जवान' का क्रेज, थिएटर के बाहर लगे 'शाहरुख खान जिंदाबाद' के नारे
Jawan Movie Review and Release Live Updates: शाहरुख खान स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान सिनेमाघरों में पहले दिन तूफान बन गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.

Background
Jawan Movie Review Live: शाहरुख खान की साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'जवान' ने फाइनली सिनेमाघरों में आज दस्तक दे दी हैं. फिल्म के प्रीव्यू और थांसू ट्रेलर के रिलीज के बाद से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. वहीं 'जवान' का क्रेज फैंस कि सिर चढ़कर बोल रहा है. फिल्म की बंपर एडवांस बुकिंग हुई है यहां तक कि इसने एडवांस बुकिंग में पठान और गदर 2 को भी काफी पीछे छोड़ दिया है. वहीं ट्रेड एनालिस्ट का दावा है कि 'जवान' अपनी रिलीज के पहले दिन ही 60 से 70 करोड़ की ओपनिंग कर सकती हैं. वहीं वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती हैं.
सुबह 6 बजे शुरु हुआ जवान का पहला शो
एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख मुख्य भूमिका में हैं और इस बार वह नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण भी एक स्पेशल कैमियों में हैं. भारी जश्न के बीच जवान का पहला शो सुबह 6 बजे शुरू हुआ, उम्मीद है कि जवान अपने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करेगी.
जवान ने एडवांस बुकिंग में रच दिया इतिहास
बता दें कि जवान ने तीन नेशनल चेन्स पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस - में अपनी एडवांस बुकिंग बंद कर दी, अकेले शुरुआती दिन के लिए 5,57,000 टिकट बेचे गए, शाहरुख खान ने अपनी आखिरी रिलीज, 'पठान' को पीछे छोड़ दिया है, जिसने पहले दिन के लिए तीन चेन्स में 5.56,000 टिकट बेचे थे. इसी के साथ जवान ने एडवांस बुकिंग में इतिहास रच दिया है.
जवान कईं भाषाओं में हुई है रिलीज
बता दें कि जवान हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज़ हुई है. जवान में नयनतारा, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, योगी बाबू और रिद्धि डोगरा ने भी अहम रोल प्ले किया है. यह एटली द्वारा निर्देशित और रेड चिलीज़ एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है.फिल्म में शाहरुख पहली बार अलग-अगल अवतार में नजर आएंगे.
Jawan Movie Review Live: 'जवान से शाहरुख को बहुत उम्मीदें हैं'
फिल्म प्रोड्यूसर मनोज देसाई ने कहा, 'शाहरुख खान को जवान से हाई एक्सपेक्टेशन हैं. शाहरुख ने मुझे बताया था कि उन्होंने फिल्म के लिए अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट्स किए हैं. फिल्म में साउथ इंडियन टच भी है क्योंकि उनका कैरेक्टर साउथ से हैं और कोरियोग्राफर और क्रू भी साउथ से है.'
Jawan Movie Review Live: फैंस ने लगाए 'शाहरुख खान जिंदाबाद' के नारे
हैदराबाद में थिएटर के बाहर शाहरुख खान के कटआउट पर दूध चढ़ाया गया. इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है. इस वीडियो में फैंस 'शाहरुख खान जिंदाबाद' के नारे लगाते दिख रहे हैं.
View this post on Instagram
Source: IOCL





















