सुब्रमण्यम स्वामी के ट्वीट पर भड़के जावेद अख्तर, बोले- सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हो
बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया जो कि जावेद अख्तर को जरा भी नहीं भाया और उन्होंने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दे डाली.

भारत भले ही कोरोनावायरस से संघर्ष करने के लिए तैयार हो चुका है, लेकिन ट्विटर पर एक अलग ही लड़ाई चल रही है. शनिवार सुबह को यह लड़ाई किसी और के बीच नहीं, बल्कि भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी और दिग्गज लेखक जावेद अख्तर के बीच ट्विटर पर देखी गई. सुब्रमण्यम स्वामी द्वारा 8 जून 2018 का एक लेख, जिसमें आस्ट्रिया में सात मस्जिदों को बंद करने और 60 इमामों को धक्के देकर निकालने की बात कही गई थी, साझा किए जाने के बाद जावेद अख्तर ने उस पर तीखी प्रतिक्रिया दी.
जावेद ने ट्वीट किया, "जैसे कि आपको हार्वर्ड से बाहर निकाला गया था? आप इसी लायक हैं भी और मैं निश्चित हूं कि इमामों ने भी कुछ ऐसा ही किया होगा. आप सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हो." हालांकि भाजपा सांसद ने जो लेख साझा किया है, वह साल 2018 का है. यह लेख द वॉक्स में छपा था, जिसमें मस्जिदों को बंद किए जाने की खबर भी छपी थी.
Like you were kicked out from Harvard ? You deserved it and I am sure so do these Imams . You all are the birds of the same feathers . You all spread wings to spread hate .
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 14, 2020
आपको बता दें कि इस साल कोरोना वायरस के चलते जावेद अख्तर और जावेद अख्तर के होली भी सेलिब्रेट नहीं की गई थी. जावेद अख्तर अपनी बेबाक राय के लिए आए दिन चर्चाओं में रहते हैं.
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















