एक्सप्लोरर
फिल्मों के सीक्वल में काम करना पसंद करती हैं जैकलीन फर्नांडीज़
हाउसफुल', 'मर्डर' और 'जुड़वा' के बाद अब 'रेस' फ्रेंचाइजी में काम कर रही हैं जैकलीन फर्नांडीज़.

नई दिल्ली: 'हाउसफुल', 'मर्डर', 'जुड़वा' और 'रेस' जैसी फिल्मों की फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज़ का कहना है कि उनको सचमुच इनसे लगाव है.
पसंदीदा फ्रेंचाइजी के बारे में पूछे जाने पर जैकलीन ने कहा, "जुड़वा' से लेकर 'हाउसफुल', 'मर्डर' और 'रेस' दीवाना कर देने वाली हैं. कई फ्रेंचाइजी हैं, जिनसे मुझे लगाव है."

जैकलीन ने कहा, "फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने रहना बहुत मजेदार और बेहतरीन है." सलमान खान स्टारर फिल्म 'रेस' इस फ्रेंचाइजी का तीसरा सीक्वल है. आपको बता दें कि फिलहाल जैकलीन रेस 3 में काम कर रही हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
Source: IOCL





















