गोविंदा ने नई पीढ़ी के साथ काम करने को शानदार बताया
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा ने अपनी नई फिल्म 'फ्राई डे' की शूटिंग शुरू कर दी है.

नई दिल्ली: अपनी नई फिल्म 'फ्राई डे' की शूटिंग शुरू कर चुके अभिनेता गोविंदा ने नई पीढ़ी के कलाकारों के साथ काम करने को शानदार बताया है. गोविंदा ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अभिनेता वरुण शर्मा, निर्देशक अभिषेक डोगरा और फिल्म 'फ्राई डे' के क्लैप बोर्ड के साथ नजर आ रहे हैं.
तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, "निर्देशक, फिल्म निर्माता, अभिनेता और टेक्नीशियनों की नई पीढ़ी के साथ काम करना बेहतरीन है. 'फ्राई डे', अभिषेक डोगरा, वरुण शर्मा."
It's a Superb feeling working with new generation of Director Filmaker Actors & Technicians ! #Fryday @abhishekdograa @varunsharma90 pic.twitter.com/AriTOnMz4t
— Govinda (@govindaahuja21) October 31, 2017
वहीं वरुण ने लिखा, "गोविंदा सर के साथ काम करना शानदार अनुभव है. यह 'फ्राई डे' है. अभिषेक डोगरा मुस्कुराहट फैलाने का समय है."
And It's a Great Great Feeling to be sharing Screen with @govindaahuja21 Sir!! #Fryday it is!! @abhishekdograa Time to spread some smiles:)) pic.twitter.com/PzeJ7mUO80 — Varun Sharma (@varunsharma90) October 31, 2017
डोगरा के साथ यह वरुण की दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों साल 2015 की फिल्म 'डॉली की डोली' में साथ काम कर चुके हैं.
इसमें सोनम कपूर, पुलकित सम्राट, मोहम्मद जीशान अयूब और राजकुमार राव जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में थे.
Source: IOCL





















