इरफान खान की 'हिंदी मीडियम' का नया पोस्टर जारी, 12 मई को रिलीज होगी फिल्म

मुंबई: इरफान खान स्टारर 'हिंदी मीडियम' का नया पोस्टर जारी किया गया है. पोस्टर काफी क्रिएटिव है. पोस्टर के जरिए फिल्म की रिलीज की तारीख भी बताई गई है. साकेत चौधरी के निर्देशन में बनने वाली ये फिल्म 12 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
इसे साझा करते हुए इरफान ने ट्विटर पर लिखा, "स्कूल के दिनों की याद आ गई. 'हिंदी मीडियम' का टीजर पोस्टर." इस फिल्म से जुड़े दोनों अभिनेताओं के लुक का अभी खुलासा होना हैं.
Time to go back to school .. Teaser poster of #HindiMedium @maddockfilms @TSeries pic.twitter.com/fytVR1cnHw
— Irrfan (@irrfank) January 19, 2017
इरफान के इस फिल्म के पोस्टर में लिखा है, “धोखेबाजी करना, झूठ बोलना. माता-पिता अपने बच्चे को सही स्कूल में भेजने के लिए कुछ भी करते हैं.”
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















