IPL 2025 Winner: अनुष्का शर्मा को गले लगाकर खूब रोए विराट कोहली, RCB की जीत के बाद तस्वीरें वायरल
IPL 2025 Winner: आईपीएल 2025 की ट्रॉफी आरसीबी ने अपने नाम कर ली है. इस पर जहां विराट कोहली इमोशनल हो गए तो वहीं अनुष्का चेहरा भी खुशी से फूले नहीं समाईं.दोनों ने गले लगाकर जीत का जश्न मनाया.

IPL 2025 Winner: आईपीएल 2025 का फाइनल मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. रोमांचक मैच में आरसीबी ने ट्रॉफी अपने नाम की. इस पर जहां विराट कोहली इमोशनल हो गए तो वहीं अनुष्का चेहरा भी खुशी से फूले नहीं समाईं.
विराट कोहली पहली बार आईपीएल जीतने के बाद खुशी से रो पड़े. वे अनुष्का शर्मा को गले लगाकर खूब रोए जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. वहीं अनुष्का शर्मा ने भी पति की जीत का जश्न मनाया. पहले वे तालियां बजाती दिखीं और फिर क्रिकेटर को गले लगकर जीत की बधाई देती भी नजर आईं.



18 सालों में पहली बार आईपीएल जीती RCB
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती है. आईपीएल के 18 सालों के इतिहास में आरसीबी पहली बार चैंपियन बनी है. आरसीबी ने आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में पंजाब किंग्स को 6 रनों से मात दी है. आरसीबी ने पहले खेलने के बाद 190 रन बनाए थे और इसके जवाब में पंजाब किंग्स महज 184 रन ही बना सकी.
फैंस ने किया ऐसे रिएक्ट
आरसीबी ने जैसे ही आईपीएल की ट्रॉफी जीती, विराट कोहली दौड़कर अनुष्का शर्मा के पास आए थे. एक फैन ने उनका वीडिया एक्स पर शेयर किया और लिखा- 'वे जिन चीजों से भी गुजरी हो, उसके लिए ये इंतजार के लायक था.'
For everything they've been through. This was worth the wait🧿❤️ #ViratKohli #anushkasharma pic.twitter.com/UWA8wqTo8q
— s (@yaayerhs) June 3, 2025
Anushka Sharma cheering with the crowd and saying ABD one of the cutest moments of the match 🫶🏻pic.twitter.com/JOdJOKaRTN
— isHaHaHa (@hajarkagalwa) June 3, 2025
अनुष्का शर्मा को मैच के दौरान स्टेडियम में टीम के लिए जमकर चीयर अप करती दिखीं. वे आरसीबी के खिलाड़ी रहे एबी डिविलियर्स का नाम लेती भी दिखीं. एक फैन ने स्टेडियम से उनका वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा है- 'अनुष्का शर्मा भीड़ के साथ चीयर करती हुईं और कहती हैं कि एबीडी मैच का सबसे प्यारा पल था.'
Source: IOCL






















