Hunter Season 2: सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ 'हंटर 2' से फिर मचाएंगे धमाल, जानें- कब और कहां रिलीज होगी ये सीरीज
Hunter Season 2: सुनील शेट्टी की चर्चित वेबसीरीज 'हंटर' अब जल्द ही दूसरे सीजन के साथ ओटीटी पर बवाल मचाने आ रही है. सीरीज के अगले सीजन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.

Hunter Season 2: बॉलीवुड एक्टर 'सुनील शेट्टी' की मोस्ट अवेटेड सीरीज 'हंटर 2' को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ गई है. अब ये सीरीज दर्शकों के लिए जल्द ही दूसरे सीजन के साथ स्ट्रीम होने जा रही है. सीरीज में जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी जबरदस्त अंदाज में नजर आएंगे.
'हंटर 2' को लेकर बड़ा अपडेट
पहले सीजन की शानदार कामयाबी के बाद मेकर्स थ्रिलर शो का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं. Amazon MX Player के इंस्टाग्राम हैंडल से सीरीज को लेकर एक पोस्ट किया गया है. जिसमें वेबसीरीज का पोस्टर शेयर किया गया है, जिस पर लिखा हुआ है, ''हंटर 2' कमिंग सून.' पोस्टर में सुनील शेट्टी के साथ जैकी श्रॉफ और अनुषा दांडेकर नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी 'हंटर 2'
'सुनील शेट्टी' की अपकमिग सीरीज 'हंटर 2' अब दर्शकों को लंबे इंतजार के बाद देखने को मिलेगी. इस सीरीज को ओटीटी प्लेटफॉर्म Amazon MX Player पर स्ट्रीम किया जाएगा. फिलहाल इसकी ऑफिशियल रिलीज डेट अभी सामने नहीं आयी है. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि अब जल्द ही ये मच अवेटेड सीरीज का दूसरा पार्ट देखने को मिल सकता है.
पोस्टर शेयर करते हुए दिया गजब का कैप्शन
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'जिस फेसऑफ का इंतजार था, वो आ गया है, टूटेगा नहीं तोड़ेगा, हंटर सीजन 2 कमिंग सून.' जिसके बाद अब सभी की निगाहें इस शानदार शो के दूसरे पार्ट पर टिकी हुई हैं.
'हंटर 2' की अपडेट पर फैंस ने दिया रिएक्शन
पोस्टर और रिलीज डेट का हिंट मिलने के बाद फैंस बेताब हो गए हैं. सोशल मीडिया पर कई फैंस ने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने लिखा, 'वो दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.' वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए सीरीज को 'माइंड ब्लोइंग'बताया है. तो तीसरे यूजर ने लिखा, 'दादा वर्सेज अन्ना लेजेंड और ओरिजनल हीरोज.'
'हंटर 2' के बारे में
इस सीरीज को प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा ने डायरेक्ट किया है. सीरीज के पहले सीजन में 'सुनील शेट्टी' के ईशा देओल, बरखा बिष्ट, करणवीर शर्मा और राहुल देव ने एक्टिंग की थी. वहीं 'जैकी श्रॉफ' भी अहम किरदार में नजर आए थे. ये सीरीज एक पुलिस एसीपी विक्रम चौहान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक एक्सपीरियंस ऑफियर हैं.
View this post on Instagram
इस दिन शुरू हुई थी 'हंटर 2' की शूटिंग
'सुनील शेट्टी' ने शो के सेट से शूटिंग की झलक दिखाते हुए इस बात की जानकारी दी थी. सीरीज को अगस्त 2024 में शुरू किया गया था फिलहाल अब इसको पूरा कर लिया गया है और फैंस के लिए अब एक बार फिर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है.
इस फिल्म में नजर आ रहे हैं 'सुनील शेट्टी'
23 मई यानी आज से 'सुनील शेट्टी' की फिल्म 'केसरी वीर' पर्दे पर रिलीज होने जा रही है. फिल्म में उनके साथ 'सूरज पंचोली' और 'अकांक्षा शर्मा' नजर आ रही हैं. रिलीज से पहले मुंबई में इस फिल्म की स्क्रीनिंग हुई थी, जिसमें फिल्म की पूरी टीम ने शिरकत की थी. ये फिल्म एक बहादुर वॉरियर की कहानी पर बनी हुई है जो सोमनाथ मदिंर की रक्षा करता है.
Source: IOCL























