Haryanvi Singer Found Dead: रोहतक में मिली 12 दिन से लापता हरियाणवी सिंगर की लाश, एक शख्स गिरफ्तार
Haryanvi Singer Found Dead: लगभग दो सप्ताह से लापता एक हरियाणवी गायक का शव सोमवार को राज्य के रोहतक जिले में एक राजमार्ग के पास दफन पाया गया.

Haryanvi Singer Found Dead: लगभग दो सप्ताह से लापता एक हरियाणवी गायक का शव सोमवार को राज्य के रोहतक जिले में एक राजमार्ग के पास दफन पाया गया. दिल्ली में रहने वाली गायिका को आखिरी बार उनके परिवार ने 11 मई को देखा था. तीन दिन बाद अपहरण का मामला दर्ज कराया.
परिवार ने उसके साथ काम करने वाले रवि और रोहित नाम के दो लोगों पर अपहरण और हत्या का आरोप लगाया है. उनके मुताबिक, वह रोहित के साथ एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग के लिए भिवानी गई थीं. रोहतक के महम के पास एक होटल के सुरक्षा कैमरे के फुटेज में उन्हें खाना खाते हुए दिखाया गया है.
परिजनों ने पुलिस पर मामले में घसीटने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "उसके शव पर अंडरवियर के अलावा कोई कपड़े नहीं थे." हरियाणा के महम में पुलिस ने कहा कि उन्हें एक दिन पहले भैरों भैनी गांव में एक फ्लाईओवर के पास एक शव के दफन होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जिसके बाद उसकी पहचान गायक के रूप में हुई. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें
Source: IOCL






















