Final Destination Bloodlines Box Office Collection: इंडिया में रिलीज हुई 11 दिन पहले, कमा लिए 1310 करोड़ रुपये, 'पुष्पा 2' का भी टूटा रिकॉर्ड
Final Destination Bloodlines Box Office Collection Day 11: 'फाइनल डेस्टिनेशन 6' ने सिर्फ 11 दिन में ही इतनी कमाई कर ली है जितना कमाने में इंडियन ब्लॉकस्टर्स को 2-3 महीने का समय लग जाता है.

Final Destination Bloodlines Box Office Collection Day 11: हॉलीवुड की हॉरर फिल्म फ्रेंचाइजी 'फाइनल डेस्टिनेशन' का छठवां पार्ट पहले ही इंडिया में खूब पसंद किया जा रहा था कि अब आज रविवार की छुट्टियों में इसे देखने वालों की संख्या अचानक से बढ़ गई है.
फिल्म को इंडिया में रिलीज हुए आज 11वां दिन है और फिल्म की कमाई में स्पीड लौट आई है. फिल्म की कमाई से जुड़े आज के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने अभी तक कितनी कमाई कर ली है.
फाइनल डेस्टिनेशन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फाइनल डेस्टिनेशन ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर हर दिन कितनी कमाई की है उसे आप नीचे टेबल पर देख सकते हैं. बता दें कि ये आंकड़े सैक्निल्क के मुताबिक हैं और आज का डेटा 10:05 बजे तक का है और फाइनल नहीं है. इसमें बदलाव हो सकता है.
| डे | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (करोड़ में) |
| डे 1 | 4.5 |
| डे 2 | 5.35 |
| डे 3 | 6 |
| डे 4 | 6.6 |
| डे 5 | 2.75 |
| डे 6 | 2.85 |
| डे 7 | 2.42 |
| डे 8 | 2.38 |
| डे 9 | 2.25 |
| डे 10 | 4 |
| डे 11 | 4 |
| टोटल | 43.10 |
फाइनल डेस्टिनेशन ने 11 दिन में तोड़े इतनी बॉलीवुड फिल्मों के रिकॉर्ड
- फाइनल डेस्टिनेशन ने सिर्फ 11 दिनों में इस साल रिलीज हुई 10 फिल्मों का लाइफटाइम कलेक्शन पार कर लिया है. इन फिल्मों में लवयापा, आजाद, इमरजेंसी, क्रेजी, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव, बैडऐस रविकुमार, मेरे हस्बैंड की बीवी, देवा, फतेह और द डिप्लोमैट जैसी फिल्में शामिल हैं.
- इन फिल्मों में सिर्फ देवा (33.9 करोड़) और द डिप्लोमैट (38.97 करोड़) ही 40 करोड़ के आसपास पहुंच पाई थीं. इन सभी फिल्मों को तो फिल्म ने पीछे छोड़ दिया है. फाइनल डेस्टिनेशन जिन फिल्मों से पीछे है उनमें सिर्फ छावा, सिकंदर, स्काई फोर्स, जाट, केसरी 2 और रेड 2 शामिल हैं.
View this post on Instagram
फाइनल डेस्टिनेशन 6 का बजट और वर्ल्डवाइड कलेक्शन
फाइनल डेस्टिनेशन का बजट 50 मिलियन डॉलर यानी करीब 429 करोड़ रुपये है. बॉक्स ऑफिस मोजो के मुताबिक फिल्म ने दुनियाभर में 1310 करोड़ रुपये के ऊपर कमाई कर ली है. यानी फिल्म ने सिर्फ 11 दिनों में पुष्पा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें पुष्पा 2 ने इंडिया में 2 महीने से ज्यादा बॉक्स ऑफिस पर बिताने के बाद 1234.1 करोड़ रुपये कमाए थे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























