जैकलीन फर्नांडीज़ की जिंदगी में सबसे अनमोल व्यक्ति उनके पिता हैं
जैकलीन फर्नांडीज़ ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं. बता दें कि जैकलीन की हालिया रिलीज फिल्म 'जुड़वा 2' सुपरहिट हो गई है, जिससे वो बेहद खुश हैं.

मुंबई: अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज का कहना है कि उनके पिता एलरॉय फर्नांडीज उनकी जीवन के सबसे अनमोल व्यक्ति हैं. जैकलीन की फिल्म 'जुड़वा 2' इस समय बॉक्स आफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
उन्होंने रविवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं.
जैकलिन ने इंस्टाग्राम पर साझा की गई तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "क्या मैं अपनी पगड़ी वापस ले सकती हूं? हम केवल एक दिन साथ रहे लेकिन आपसे हमेशा मिलना चाहती हूं डैडी.. मेरे जीवन के सबसे अनमोल व्यक्ति."
बता दें कि जैकलीन फिलहाल ड्राइव की शूटिंग कर रही हैं, जिसके बाद वो सलमान खान के साथ फिल्म ‘रेस 3’ में भी नजर आएंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















