अरिजीत सिंह के साथ स्कूटी पर Ed Sheeran ने की सवारी, आधी रात को दोनों निकले घूमने, वीडियो वायरल
Arijit Singh-Ed Sheeran: ब्रिटिश पॉप सिंगर एड शीरन इन दिनों इंडिया आए हुए हैं. एड शीरन बीती रात को अरिजीत सिंह के साथ स्कूटर पर घूमते हुए नजर आए. उनका वीडियो वायरल हो रहा है.

Arijit Singh-Ed Sheeran Video: ब्रिटिश गायक एड शीरन इन दिनों इंडिया टूर के लिए आए हुए हैं. उनके गानों के लोग इतने दीवाने हैं कि उनके कॉन्सर्ट की टिकट ओपन होते ही फुल हो जाती हैं. एड शीरन की इंडिया में बहुत तगड़ी फैन फॉलोइंग है. एड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें वो अरिजीत सिंह के साथ स्कूटी पर घूमते नजर आ रहे हैं. अरिजीत के होमटाउन जियागंज में दोनों स्कूटर पर घूमते हुए नजर आए.
वायरल वीडियो में दोनों खूब मस्ती के अंदाज में नजर आ रहे हैं. अरिजीत स्कूटी चला रहे हैं और उनके पीछे एड शीरन बैठे हुए हैं. एड शीरन अपनी सिक्योरिटी अरिजीत के साथ स्कूटर पर घूम रहे हैं और उसके बाद दोनों बोटिंग के लिए भी गए. अरिजीत और एड शीरन दोनों ने साथ में अच्छा टाइम स्पेंड किया.
वीडियो हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर अरिजीत और एड शीरन का वीडियो देखकर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- ब्रो, ये बंगाल में है. दूसरे ने लिखा- भाई एड शीरन ने भारत को मुझसे ज्यादा घूमा है. एक ने लिखा- अरिजीत ने शीरन ने कहा- आजा तेरेको स्कूटी पे अपना शहर दिखता हूं. एक ने लिखा- एड शीरन को बेंगलुरु में रोका गया, इसलिए वे बंगाल आ गए. चिंता न करें, हम आपको गाने से नहीं रोकेंगे. प्लीज ब्रायन दा की तरह हमारे आतिथ्य का आनंद लें.
View this post on Instagram
बता दें बेंगलुरु में पुलिस की ओर से स्ट्रीट शो पर रोक लगाए जाने के बाद वो अरिजीत के साथ घूम रहे हैं. दोनों की दोस्ती सितंबर 2024 से है. लंदन में दोनों ने एक स्टेज पर परफॉर्म किया था. एड शीरन का 12 शिलॉंग में कॉन्सर्ट होने वाला है. उसके बाद 15 फरवरी को दिल्ली-एनसीआर में परफॉर्म करने वाले हैं. उनके कॉन्सर्ट का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है.
Source: IOCL























