Koffee With Karan: शो में दृष्टि धामी ने लिया कंगना रनौत का नाम, जानिए कैसा था होस्ट करण जौहर का रिएक्शन
Koffee With Karan: जल्द ही करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में एक्ट्रेस दृष्टि धामी नजर आएंगे. शो में जब दृष्टि से फेवरेट फीमेल एक्ट्रेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कंगना रनौत का नाम लिया.

Koffee With Karan: जल्द ही करण जौहर (Karan Johar) के शो ‘कॉफी विद करण’ (Koffee With Karan) के खास एपिसोड में एक्ट्रेस दृष्टि धामी (Drashti Dhami), कुणाल कपूर (Kunal Kapoor) और डिनो मोरिया (Dino Morea) गेस्ट के तौर पर नजर आने वाले हैं. दृष्टि ने इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इन सेलेब्स को शो के रैपिड-फायर राउंड में हिस्सा लेते देखा जा सकता है.
दृष्टि ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "कॉफी विद करण. इस शानदार शो को बनाते समय यकीनन कॉफी छलकी होगी. ज्यादा जानने के लिए, कॉफी शॉट्स विद करण का खास एपिसोड देखें." इस दौरान करण ने दृष्टि से उस फीमेल एक्ट्रेस के बारे में पूछा, जिन्हें वह फॉलो करती हैं.
इस सवाल का जवाब देते हुए दृष्टि ने कहा, "मुझे लगता है कि वह आपकी फेवरेट कंगना.. और फिर उन्होंने कंगना का नाम लिया. दृष्टि कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का नाम लेने वाली थीं, इस दौरान करण दृष्टि की ओर देखने लगे थे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
Instagram पर यह पोस्ट देखें
शो में डीनो मोरिया से पूछा गया ये सवाल
शो में डीनो से उनके लुक के बारे में भी पूछा गया. उन्होंने बताया, ‘मैंने एक एनिमल को फॉलो किया था. मैंने पैंथर को चुना था.’ जब उनसे पूछा गया कि वे वाकई में कैसे हैं, तो इसपर उन्होंने कहा, ‘मैं एक पपी हूं और हर किसी को पपी पसंद होता है.’ बता दें कि जल्द ही वेब सीरीज 'द एम्पायर' (The Empire) रिलीज हुई है. इस सीरीज मुख्य रूप से कुणाल कपूर, दृष्टि धामी, डिनो मोरिया और शबाना आजमी नजर आए हैं. कुणाल ने बाबर के रूप में अच्छा काम किया है और कई जगहों पर उनके भावुक दृश्य बढ़िया हैं. दृष्टि धामी सुंदर दिखी हैं और उन्होंने बाबर की बहन खानजादा का किरदार जीवंत किया है.
ये भी पढ़ें :-
Zain Kapoor Birthday: बेटे जैन कपूर के बर्थडे पर मम्मी Mira Rajput ने गिफ्ट में दी JCB, देखें वीडियो
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















