इस बॉलीवुड एक्टर ने सलमान खान के साथ काम करने से कर दिया था मना, जान लीजिए क्या थी वजह
बॉलीवुड के एक दिग्गज एक्टर हैं जिन्होंने कई सालों तक सलमान खान के साथ काम करने से मना कर दिया था. आइए आपको बताते हैं कि इस एक्टर ने किस वजह से काम करने से मना कर दिया था.

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जो साथ में काम करना पसंद नहीं करते हैं. कुछ के पर्सनल कारण हैं तो कुछ प्रोफेशनल चीजों की वजह से भी काम करने से बचते है. ऐसी ही एक कोल्ड वॉर सलमान खान और बॉलीवुड के दिग्गज विलेन डैनी डेन्जोंगपा के बीच रही है. डैनी ने विलेन का किरदार निभाकर अपनी अलग पहचान बनाई है. उनकी फिल्मों के लोग आज भी दीवाने हैं. डैनी ने कई सालों तक सलमान खान के साथ काम करने से मना कर दिया था. इसके पीछे एक बहुत बड़ी वजह है. आइए आपको इस बारे में बताते हैं.
सलमान खान और डैनी ने साथ में पहली बार फिल्म सनम बेवफा में काम किया था. डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक डैनी हमेशा से समय के पाबंद थे वहीं सलमान हमेशा सेट पर लेट आते थे. सेट पर लेट आने की वजह से एक बार डैनी ने सलमान को सबके सामने डांट दिया था. जिसके बाद दोनों के बीच दरार आ गई थी.
23 साल बाद किया साथ में काम
सलमान और डैनी के बीच आई ये दरार 23 सालों तक चली. डैनी को जब भी सलमान के साथ कोई फिल्म ऑफर होती थी तो वो उसे मना कर देते थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच दरार प्रोफेशनली आई थी इसमें पर्सनल लाइफ का कोई कनेक्शन नहीं था. 23 साल बाद सलमान और डैनी ने एक साथ जय हो में काम किया था. इसके साथ ही दोनों के बीच की दरार भर गई.जय हो को सलमान के भाई सोहेल खान ने डायरेक्ट किया था.
वर्कफ्रंट की बात करें तो डैनी आखिरी बार साल 2022 में आई फिल्म ऊंचाई में नजर आए थे. उसके बाद से वो किसी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आए हैं. डैनी अब फिल्मी दुनिया से दूरी बना चुके हैं. वो पब्लिक इवेंट में भी नजर नहीं आते हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















