Chhaava Box Office Collection: 'छावा' ने बना डाले इतने सारे रिकॉर्ड, गिनती करते-करते थक जाएंगे! पूरा लेखा-जोखा यहां है
Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल की फिल्म छावा ने एक के बाद एक बॉक्स ऑफिस पर इतने रिकॉर्ड बना दिए हैं कि आप पढ़ते-पढ़ते कनफ्यूज हो जाएंगे.

Chhaava Box Office Collection: छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म छावा रिलीज हो चुकी है. फिल्म में विक्की कौशल संभाजी महाराज के किरदार में नजर आए हैं. फिल्म ने रिलीज होते ही कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर किन-किन फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं और कौन-कौन से नए रिकॉर्ड बनाए हैं. इसके पहले पुष्पा 2 ही ऐसी फिल्म थी जो हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही थी. अब लगता है विक्की कौशल की फिल्म भी उसी राह में चल चुकी है.
छावा ने पहले दिन तोड़े 8 इंडियन फिल्मों के रिकॉर्ड
इस साल रिलीज हुई सभी 8 हिंदी और साउथ की फिल्मों का ओपनिंग डे कलेक्शन का रिकॉर्ड छावा ने तोड़ दिया है. छावा ने पहले दिन अभी तक 31 करोड़ रुपये के ऊपर कमा लिए हैं. सैक्निल्क के मुताबिक अपडेट किए गए इस डेटा में अभी बदलाव हो सकता है.
जो फिल्में छावा से पीछे हो गई हैं उनमें नीचे दी गई फिल्में शामिल हैं.
- विदामुयार्ची (26 करोड़),
- स्काई फोर्स (12.25 करोड़),
- इमरजेंसी (2.5 करोड़),
- आजाद (1.5 करोड़),
- देवा (5.5 करोड़),
- लवयापा (1.25 करोड़),
- बैडऐस रविकुमार (2.75 करोड़),
- थंडेल (11.5 करोड़)
विक्की कौशल ने अपनी सभी पुरानी फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
विक्की कौशल की छावा ने ओपनिंग डे कलेक्शन के मामले में अपनी ही पुरानी सारी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. इन फिल्मों की पूरी लिस्ट नीचे हैं. आप नीचे दी गई लिस्ट देखकर समझ सकते हैं कि उनकी उरी और बैड न्यूज की सबसे बढ़िया ओपनिंग रही है. लेकिन अब छावा विक्की कौशल की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है.
- बैड न्यूज- 8.6 करोड़ रुपये
- सैम बहादुर- 5.75 करोड़ रुपये
- द ग्रेट इंडियन फैमिली - 1 करोड़ रुपये
- जरा हटके जरा बचके- 5.49 करोड़
- भूत- 5.10 करोड़
- उरी द सर्जिकल स्ट्राइक- 8.20 करोड़
- मनमर्जिया- 3.52
- राजी- 7.53 करोड़ रुपये
- मसान- 35 लाख
View this post on Instagram
छावा ने एडवांस बुकिंग के मामले में तोड़े इन फिल्मों के रिकॉर्ड
छावा ने पिछले साल और इस साल रिलीज हुई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड एडवांस बुकिंग के मामले में तोड़ दिए हैं.छावा के 7 लाख 76 हजार से ज्यादा टिकटें पहले ही बिक गई थीं. जिन फिल्मों को विक्की कौशल की फिल्म ने पछाड़ा है उनमें नीचे दी गई कई बड़ी फिल्में शामिल हैं. टॉप 10 की इस लिस्ट में सिर्फ स्त्री 2 ही छावा से आगे है जिसकी करीब 9 लाख 26 हजार टिकटें बिकी थीं. ये डेटा कोई मोई की रिपोर्ट से लिया गया है.
- भूल भुलैया 3- 5 लाख 68 हजार
- सिंघम अगेन- 4 लाख 20 हजार
- फाइटर- 3 लाख 7 हजार
- मि. एंड मिसेज माही- 2 लाख 11 हजार
- शैतान- 1 लाख 59 हजार
- आर्टिकल 370- 1 लाख 55 हजार
- स्काई फोर्स- 1 लाख 48 हजार
- युध्रा- 1 लाख 19 हजार
वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म बनी छावा
ये फिल्म वैलेंटाइन्स डे के मौके पर रिलीज होने वाली बिगेस्ट ओपनर बन गई है. इसके पहले रणवीर सिंह की गली बॉय के पास ये तमगा था जिसने वैलेंटाइन्स डे के मौके पर 19.40 करोड़ रुपये कमाए थे.
और पढ़ें: शादी के बंधन में बंधे प्रतीक बब्बर, मंडप में हुए इमोशनल, फिर लिपलॉक कर दुल्हन पर लुटाया प्यार
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























