Chhaava Box Office Collection Day 13: 'छावा' ने छुड़ाए 'स्त्री 2' के छक्के, 13वें दिन 'पुष्पा 2' और 'जवान' को भी पछाड़ा
Chhaava Box Office Collection Day 13: 'छावा' हर रोज कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बना रही है. विक्की कौशल की एक्टिंग से लेकर फिल्म की कहानी तक दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब रही है.

Chhaava Box Office Collection Day 13: विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. 14 फरवरी को रिलीज हुई ये फिल्म दर्शकों का दिल जीत रही है और हर रोज करोड़ों बटोर रही है. विक्की कौशल की एक्टिंग से लेकर फिल्म की कहानी तक दर्शकों को इंप्रेस करने में कामयाब रही है. ऐसे में 'छावा' हर रोज कोई ना कोई नया रिकॉर्ड बना रही है.
'छावा' के ऑफिशियल आंकड़ों के मुताबिक पहले हफ्ते 225.28 करोड़ रुपए कमाए थे. 8वें दिन फिल्म ने 24.03 करोड़, नवें और 10वें दिन 44.1 करोड़ रुपए का कारोबार किया था. 11वें दिन 'छावा' ने 19.10 करोड़ और 12वें दिन 19.23 करोड़ रुपए बटोर लिए. इस तरह घरेलू बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म ने 12 दिनों में कुल 372.84 करोड़ रुपए कमा लिए. अब 'छावा' के 13वें दिन के शुरुआती आंकड़े भी सामने आ गए हैं.

400 करोड़ के करीब पहुंची फिल्म
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'छावा' ने 13वें दिन अब तक (रात 11 बजे तक) 21.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. अब 'छावा' घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ क्लब में एंट्री लेने से दूर है. 13 वें दिन की कमाई के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 394.59 करोड़ रुपए हो गया है.
'छावा' दी इन ब्लॉकबस्टर फिल्मों को करारी मात
'छावा' ने 13वें दिन के कलेक्शन में श्रद्धा कपूर की 'स्त्री 2' को मात दे दी है. 2024 में रिलीज हुई 'स्त्री 2' ने 13वें दिन 11.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. इसके अलावा 'छावा' ने अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' (18.5 करोड़- हिंदी कलेक्शन) और शाहरुख खान की 'जवान' (14.4 करोड़) को भी मात दे दी है.
तेलुगु में भी रिलीज होगी 'छावा'
बता दें कि फैंस लगातार 'छावा' को तेलुगु में रिलीज करने की डिमांड कर रहे हैं. ऐसे में मेकर्स ने फिल्म को तेलुगु में भी रिलीज करने का फैसला लिया है. 'छावा' का तेलुगु वर्जन 7 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगा.
View this post on Instagram
'छावा' की कहानी और स्टार कास्ट
'छावा' छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज पर बनी फिल्म है. लक्ष्मण उतेकर के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विक्की कौशल ने ही लीड रोल अदा किया है. इसके अलावा रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसूबाई के किरदार में नजर आई हैं. वहीं औरंगजेब के रोल में अक्षय खन्ना ने भी फैंस को इंप्रेस किया है. इसके अलावा दिव्या दत्ता और आशुतोष राणा भी फिल्म का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान फैमिली के साथ छोड़ रहे अपना घर मन्नत, इस वजह से 4 मंजिला अपार्टमेंट में होंगे शिफ्ट
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























