Chandu Champion: ‘चंदू चैंपियन’ का धमाकेदार तीसरा पोस्ट रिलीज, दहाड़ते नजर आ रहे कार्तिक आर्यन, इस दिन आएगा ट्रेलर
Chandu Champion Third Poster : कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ का काफी बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है. इन सबके बीच मेकर्स ने आज फिर फिल्म का तीसरा धांसू पोस्टर रिलीज कर दिया है.

Chandu Champion Third Poster & Trailer: कार्तिक आर्यन की ‘चंदू चैंपियन’ साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा जॉइंटली प्रोड्यूस की गई ये फिल्म अपने शानदार पोस्टर से दर्शकों के एक्साइटमेंट लेवल को लगातार बढ़ा रही है.अब तक जो दो पोस्टर रिलीज हुए हैं उनमें कार्तिक आर्यन के रेस्लर और बॉक्सर के लुक ने हैरान कर दिया है. वहीं मेकर्स ने आज इस फिल्म का ब तीसरे पोस्टर की रिलीज के साथ एक और धमाका कर दिया है.
‘चंदू चैंपियन’ के तीसरे पोस्टर ने किया धमाका
‘चंदू चैंपियन’ का तीसरा पोस्टर भी काफी धमाकेदार है. नए पोस्टर में कार्तिक आर्यन जंग के मैदान वाले बैकड्राप में दिख रहे हैं और मैदान में अकेले बहादुरी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. अभिनेता को दहाड़ते हुए देखा जा सकता है और वह गोलियां भी चलाता है. यह पोस्टर, समुद्र तल से 9000 फीट की ऊंचाई पर स्थित, जम्मू-कश्मीर की लुभावनी अरु घाटी में फिल्माए गए महत्वपूर्ण वॉर सीन को दिखाता है.
नए पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर करते हुए, कार्तिक ने एक दिल छू लेने वाला नोट लिखा और लिखा, “मेरे अब तक के करियर का सबसे गौरवपूर्ण क्षण- गौरवशाली भारतीय सेना के एक सैनिक की भूमिका निभाना, चंदू चैंपियन के जीवन के कई पहलुओं में से एक !! भारतीय सशस्त्र बलों को 8 मिनट लंबे सिंगल टेक वॉर सीक्वेंस सैल्यूट की झलक! चंदू चैंपियन.”
View this post on Instagram
कब रिलीज होगा ‘चंदू चैंपियन’ का ट्रेलर
इसी के साथ उन्होंने आगे खुलासा किया कि फिल्म का ट्रेलर कल यानी 18 मई 2024 को रिलीज किया जाएगा. इसे कार्तिक के गृहनगर ग्वालियर में लॉन्च किया जाएगा.
‘चंदू चैंपियन’ के दो पोस्ट पहले हुए थे रिलीज
बता दें कि हाल ही में कार्तिक आर्यन ने चंदू चैंपियन का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया था जिसमें लंगोट पहने हुए दौड़ते और अपने एब्स दिखाते नजर आ रहे थे. उन्होंने लिखा था, “चैंपियन आ रहा है (आ रहा है)… अपने करियर की सबसे चुनौतीपूर्ण और विशेष फिल्म का पहला पोस्टर साझा करते हुए बेहद उत्साहित और गौरवान्वित हूं.”
View this post on Instagram
इसके बाद मेकर्स ने फिल्म का दूसरा पोस्टर रिलीज किया था जिसमें वे बॉक्सर के लुक में नजर आए थे.
View this post on Instagram
कब रिलीज होगी ‘चंदू चैंपियन’
बता दें कि चंदू चैंपियन एक खिलाड़ी की असाधारण वास्तविक जीवन की कहानी और उसकी कभी न हार मानने वाली भावना पर आधारित है फिल्म की कहानी जिन्होंने 1970 के राष्ट्रमंडल खेलों और फिर 1972 में जर्मनी में आयोजित पैरालिंपिक में देश को गौरव बढ़ाने वाले स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर बेस्ड हैं. कबीर खान द्वारा निर्देशित ये फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें: Anupamaa Spoiler: अनुपमा के सामने आएंगी नई मुश्किलें, टीटू को अपना अतीत बताएगी डिंपी
Source: IOCL





















