एक्सप्लोरर
Box Office: नए साल के पहले दिन सलमान की ‘टाइगर जिंदा है’ ने की दमदार कमाई
फिल्म ने रविवार को साल के आखिरी दिन 22.23 करोड़ और सोमवार को साल के पहले दिन 18.04 करोड़ रुपए का कारोबार किया है.

नई दिल्ली: ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी शानदार बिजनेस कर रही है. सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 11वें दिन भी जोरदार कमाई की है. सोमवार को फिल्म का बिजनेस 18 करोड़ रुपए के पार चला गया. फिल्म ने रविवार को साल के आखिरी दिन 22.23 करोड़ और सोमवार को साल के पहले दिन 18.04 करोड़ रुपए का कारोबार किया. अब तक 11 दिनों में ‘टाइगर जिंदा है’ कि कुल कमाई 272.79 करोड़ हो चुकी है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने....
#TigerZindaHai commences New Year with a POWER-PACKED PUNCH... Now eyeing *lifetime biz* of #BajrangiBhaijaan and #Sultan... [Week 2] Fri 11.56 cr, Sat 14.92 cr, Sun 22.23 cr, Mon 18.04 cr. Total: ₹ 272.79 cr. India biz. #TZH
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 2, 2018
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने.... - पहले दिन 34.10 करोड़ रुपए
- दूसरे दिन 35.30 करोड़ रुपए
- तीसरे दिन 45.53 करोड़ रुपए
- चौथे दिन 36.54 करोड़ रुपए
- पांचवे दिन 21.60 करोड़ रुपए
- छठे दिन 17.55 करोड़ रुपए
- सातवें दिन 15.42 करोड़ रुपए
- आठवें दिन 11.56 करोड़ रुपए
- नौवें दिन 14.92 करोड़ रुपए
- दसवें दिन 22.23 करोड़ रुपए
- ग्यारहवें दिन 18.04 करोड़ रुपए
कुल = 272.79 करोड़ रुपए
इस फिल्म को देश भर में 4600 और विदेशों में 1100 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था लेकिन अब भी दूसरे हफ्ते में फिल्म देश में 3500 और विदेशो में 1000 स्क्रीन्स पर कब्जा जमाए हुए है. गौरतलब है कि ‘टाइगर जिंदा है’ साल 2012 में रिलीज हुई 'एक था टाइगर' का सीक्वल है. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ, अंगद बेदी, परेश रावल, अनुप्रिया, कुमुद मिश्रा, सुदीप संजीव मुख्य भूमिका में हैं. 'एक था टाइगर' का डायरेक्शन कबीर खान ने किया था, वहीं 'टाइगर जिंदा है' के निर्देशन की कमान सलमान की सुपरहिट फिल्म 'सुल्तान' के डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने संभाली है. इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है. यहां देखें फिल्म गाना... हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
Source: IOCL

























