Border 2 box office day 4: चौथे दिन 'बॉर्डर 2' ने लूट लिया बॉक्स ऑफिस, ब्लॉकबस्टर 'धुरंधर' की कमाई से दुगने से भी ज्यादा किया कलेक्शन
Border 2 Box Office Day 4 Live: सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' ने रिपब्लिक डे पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया. इसने चौथे दिन 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है.

Border 2 Box Office Day 4: सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी बहुत खुश हैं क्योंकि उनकी रिपब्लिक डे पर रिलीज़ हुई फ़िल्म, बॉर्डर 2, ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. रिलीज के पहले दिन इसने 30 करोड़ से खाता खोला था और उसके बाद से हर दिन इसकी कमाई में जबरदस्त इजाफा हो रहा है. इन सबके बीच इस एपिक वॉर एक्शन ड्रामा ने रविवार को 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे को भी इस फिल्म को गणतंत्र दिवस की छुट्टी का पूरा फायादा उठाया और धमाकेदार कलेक्शन किया.
'बॉर्डर 2' ने तीन दिनों में कितना किया कलेक्शन?
1997 की ब्लॉकबस्टर 'बॉर्डर' की सीक्वल 'बॉर्डर 2' का रिलीज से पहले ही काफी बज बन गया था और इसकी खूब प्री टिकट सेल भी हुई. इसी के साथ इसने ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क (Sacnilk) के मुताबिक सनी देओल की इस फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ का कलेक्शन किया. इसके बादग दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 21.67 फीसदी की तेजी दिखाते हुए 36.5 करोड़ कमाए और फिर तीसरे दिन 'बॉर्डर 2' ने 49.32 फीसदी के उछाल के साथ 54.5 करोड़ कमाए हैं जिसके बाद इसके तीन दिनों का कुल कलेक्शन 121 करोड़ रुपये हुआ है.
'बॉर्डर 2' की चौथे दिन के लिए एडवांस बुकिंग (Border 2 Advance Booking Day 4)
इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 'बॉर्डर 2' सोलो रिलीज हुई है और इसके किसी बड़ी फिल्म से कोई कड़ी टक्कर मिल रही है. ऐसे में अनुराग सिंह की डायरेक्टोरियल फिल्म इस मौके का पूरा फायदा उठा रही है, और पूरे देश में स्क्रीन पर छाई हुई है, 25 जनवरी को रात 11 बजे तक, बॉर्डर 2 ने चौथे दिन के लिए 27.05 करोड़ ग्रॉस (ब्लॉक सीटों को छोड़कर) की एडवांस बुकिंग सेल्स दर्ज की थी.
बॉर्डर 2 का चौथे दिन का कलेक्शन (Border 2 Box Office Day 4)
बॉर्डर 2 को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ के दम पर बॉक्स ऑफिस पर धाक जमा रही है. रिलीज के चौथे दिन रिपब्लिक डे पर इस फिल्म पर नोटों की बारिश हुई है. सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे को 59 करोड़ कमाए हैं. जिसके बाद इस फिल्म की कुल कमाई 180 करोड़ रुपये हो गई है.
| बॉर्डर 2 | बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (इंडिया नेट) करोड़ में |
| पहला दिन | 30 करोड़ |
| दूसरा दिन | 36.5 करोड़ |
| तीसरा दिन | 54.5 करोड़ |
| चौथा दिन | 59 करोड़ |
| टोटल | 180 करोड़ रुपये |
चौथे दिन 'बॉर्डर 2' की ऑक्यूपेंसी (Border 2 Day 4 Occupancy)
सैकनिक (Sacnilk) के मुताबिक ‘बॉर्डर 2’ के चौथे दिन सुबह के शोज में 40.39% की मॉर्निंग ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई जो अब तक की सबसे ज्यादा है.वहीं दोपहर की ऑक्यूपेंसी 79.75%,, ईवनिंग 79.90% और नाइट शोज की ऑक्यूपेंसी 57.05% रही.
200 करोड़ क्लब में एंट्री करने से इंचभर दूर
‘बॉर्डर 2’ ने चौथे दिन 180 करोड़ की कमाई कर ली है. अब ये 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने से इंचभर दूर है. इस क्लब में एंट्री करने के लिए इसे बस 20 करोड़ चाहिए. उम्मीद है कि मंगलवार को फिल्म ये आंकड़ा हासिल कर लेगी.
बॉर्डर 2 की स्टारकास्ट
'बॉर्डर 2' 1997 की 'बॉर्डर' का सीक्वल है और इसे अनुराग सिंह ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, मोना सिंह, मेधा राणा और सोनम बाजवा सहित कई कलाकारों ने अहम रोल प्ले किया है.
(डिस्क्लेमर: इस आर्टिकल में दिए गए बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बॉलीवुड हंगामा, सैकनिल्क और अलग-अलग सोर्स से लिए गए हैं. ये आंकड़े फाइनल नहीं हैं.)
Source: IOCL

























