Birthday Special: चार बार नेशनल अवार्ड जीत चुके हैं उदित नारायण, इस गाने से मिली कामयाबी
बॉलीवुड के दिग्गज और प्लबैक सिंगर उदित नारायण का आज अपना 65वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं मना रहे हैं. उदित नारायण ने अपनी मखमली और रोमांटिक आवाज से 90 के दशक और 2000 के शुरुआती दौर को रोमांटिक बना दिया था. बेहतर गायकी के लिए उन्हें चार बार नेशनल अवार्ड मिला है.

बॉलीवुड के दिग्गज और प्लबैक सिंगर उदित नारायण का आज 65वां जन्मदिन मना रहे हैं. उदित नारायण ने अपनी मखमली और रोमांटिक आवाज से 90 के दशक और 2000 के शुरुआती दौर को रोमांटिक बना दिया था. उन्होंने 'पापा कहते हैं' और 'तू चीज बड़ी है मस्त मस्त' जैसे सैंकड़ों पॉपुलर सॉन्ग गाए, जिन्हें आज भी एन्जॉय किया जाता है.
आदित्य नारायण ने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, बंगाली और भोजपुरी समेत कई भाषाओं में गाना गाया है. उन्होंने चार बार नेशनल फिल्म अवार्ड्स और पांच फिल्मफेयर अवार्ड्स जीते हैं. उदित नरायण को फिल्म कयामत से कयामत तक के लिए गाए गए सॉन्ग 'पापा कहते हैं' से पहचान मिली. साल 2009 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
पापा कहते हैं इस गाने ने उदित नारायण को बुलंदियों पर पहुंचा दिया. इसका म्यूजिक आनंद मिलिद ने दिया था. ये गाना आमिर खान पर फिल्माया गया था. इसके बोल मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे थे.
पहला नशा ये सॉन्ग फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' का था. ये फिल्म स्कूल और कॉलेज लाइफ पर आधारित थी. इस गाने को उदित नारायण ने साधना सरगम के साथ गाया था. इसका म्यूजिक जतिन ललित ने दिया था. इसके बोल भी मजरूह सुल्तानपुरी ने लिखे थे.
परदेसी परदेसी 90वें के दशक के सबसे पॉपुलर सॉन्ग में से एक है. ये सॉन्ग फिल्म राजा हिंदुस्तानी का था. इसे उदित नारायण ने अल्का याग्निक और सपना अवस्थी के साथ मिलकर गाया था. इसका म्यूजिक नदीम-श्रवण ने दिया था और इसके बोल समीर ने लिखे थे.
सोना कितना सोना है उदित नारायण ने इसे पूर्णिमा के साथ गाया. ये सॉन्ग फिल्म हीरो नं. 1 का था. इसे गोविंदा और करिश्मा कपूर पर फिल्माया गया था.
टिप टिप बरसा पानी फिल्म मोहरा का ये सॉन्ग नब्बे के दशक के सबसे हॉट सॉन्ग में से एक है. इसमें रवीना टंडन और अक्षय कुमार की सिजलिंग केमेस्ट्री देखने को मिली. इसे उदित नारायण ने अल्का याग्निक के साथ मिलकर गाया था.
ये भी पढ़ें-
वरुण धवन के साथ बेटी सारा अली खान को अंडर वाटर किस करते देख ऐसा है पापा सैफ का रिएक्शन, कह दी ये बात
The Kapil Sharma Show में काम करने के लिए अली असगर एक एपिसोड के लेते थे इतनी मोटी रकम, जानिए
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























