Athiya shetty-KL Rahul Wedding: आज केएल राहुल की दुल्हनियां बन जाएंगी अथिया शेट्टी, जानिए-किस समय लेंगे 'सात फेरे'
Athiya shetty-KL Rahul Wedding: चार साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल फाइनली हसबैंड-वाइफ बनने वाले हैं. दोनों आज शादी के बंधन में बंधेंगे.

Athiya shetty-KL Rahul Wedding: मंडप सज गया है, अथिया शेट्टी के हाथों में अपने पिया केएल राहुल के नाम की मेहंदी भी लग चुकी है. इसी के साथ 23 जनवरी यानी आज अथिया और क्रिकेटर केएल राहुल सात फेरे लेने के लिए भी पूरी तरह तैयार हैं. खंडाला में सुनील शेट्टी के फार्महाउस में शादी का जश्न इस समय जोरों पर है. कपल की संगीत सेरेमनी भी काफी शानदार रही. चलिए जानते हैं आज किस समय अथिया और केएल राहुल शादी के बंधन में बंधेंगे?
किस समय तक होगी अथिया-केएल राहुल की शादी
ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अथिया और केएल राहुल सोमवार को परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शादी करेंगे. ये कपल शाम 4 बजे तक ऑफिशियली शादी कर लेंगे. शादी की रस्मों के बाद, शाम 6 बजकर 30 तक कपल और उनके परिवार के सदस्य पैपराज़ी से भी मुलाकात करेंगे और थैंक्यू करेंगे. शादी से पहले हल्दी की रस्म होगी.
सुनील शेट्टी परिवार के साथ क्लिक कराएंगे ऑफिशियल फोटो
रविवार दोपहर को, सुनील शेट्टी ने अपने फार्महाउस के बाहर मौजूद पैपराज़ी के साथ बातचीत की और उनसे वादा किया कि वह अपने बच्चों अथिया और राहुल के साथ-साथ पूरे परिवार को ऑफिशियल तस्वीरों के लिए लाएंगे. उन्होंने कहा, "मैं कल लेकर आता हूं बच्चों को, आपने जो प्यार दिखाया उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद."
View this post on Instagram
गेस्ट को शानदार पार्टी दी जाएगी
रिपोर्ट के मुताबिक पैपराजी को पोज देने के बाद न्यूली वेड कपल फार्महाउस में मौजूद मेहमानों के लिए एक शानदार पार्टी होस्ट करेगा. मेहमानों को कई तरह के स्वादिष्ट भोजन, विदेशी पेय परोसे जाएंगे और फुट-टैपिंग नंबर्स पर जोरदार डांस भी होगा.
अथिया और केएल चार साल से कर रहे डेटिंग
केएल राहुल और अथिया पिछले चार साल से डेटिंग कर रहे हैं और एक्ट्रेस को टीम इंडिया के कुछ दौरों पर क्रिकेटर के साथ भी कई बार स्पॉट किया गया था. लवबर्ड्स ने पिछले साल अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया था.
ये भी पढें:-बेटी Athiya Shetty की शादी की तैयारियां करते दिखे सुनील शेट्टी, पैपराजी से बोले- 'बच्चों को लेकर आता हूं'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















