मुंबई पुलिस 'शोले' के डायलॉग से कर रही है लोगों को जागरुक, अमिताभ ने किया समर्थन

नई दिल्ली: बॉलीवुड के 'शहंशाह' अमिताभ बच्चन मुंबई पुलिस की मदद कर रहे हैं. दरअसल इन दिनों मुंबई पुलिस लोगों को ट्रैफिक और साइबर क्राइम को लेकर जागरुकता का अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत मुंबई पुलिस अभिताभ बच्चन की ब्लॉकबास्ट फिल्म 'शोले' के डायलॉग का इस्तेमाल कर रही है.
अपने ताजा ट्वीट में मुंबई पुलिस ने अमिताभ के डायलोग वाली तस्वीर शेयर की. तस्वीर में अमिताभ बच्चन (जय), धर्मेंद्र (वीरू) और हेमा मालिनी (बसंती) दिखाई दे रही है. इस तस्वीर के जरिए साइबर क्राइम को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. इस तस्वीर के जरिए यह संदेश दिया जा रहा है कि आप अपनी अंजान लोगों के साथ शेयर ना करें.
Not the gun but awareness can be your biggest weapon against the online 'Gabbars' #ReelToReal pic.twitter.com/lGkJDBHhRQ
— Mumbai Police (@MumbaiPolice) May 29, 2017
मुंबई पुलिस की मुहिम को लेकर अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया, ''मैं मुंबई पुलिस की इस मुहिम का समर्थन करता हूं.''
T 2439 -An initiative I support, @MumbaiPolice awareness campaign on traffic, cybercrime..based on my dialogues https://t.co/fZSnx91lgZ … pic.twitter.com/3BDyc6cP8q — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 29, 2017
T 2439 -#India has vowed to end #OpenDefecation. Spread the message of #cleanliness through #DarwazaBand & support @SwachhBharat .. I DO !! pic.twitter.com/e9scNJBczU — Amitabh Bachchan (@SrBachchan) May 29, 2017
अपने एक ताजा ट्वीट में अमिताभ बच्चन ने 'स्वच्छ भारत अभियान' को लेकर पोस्ट किया. इस तस्वीर में अमिताभ शौचालय के इस्तेमाल का संदेश देते नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि फिलहाल अमिताभ बच्चन फिल्म 102 नॉट आउट की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में अमिताभ के साथ ऋषि कपूर भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, ऋषि कपूर के पिता का किरदार निभाते नजर आएंगे.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















