एक्सप्लोरर
बिग बी और एस जे सूर्या की फिल्म के टाइटल का ऐलान हुआ, शुरु हो चुकी है शूटिंग
ये फिल्म हिंदी और तमिल दो भाषाओं में बन रही है. हाल ही में शूटिंग के सेट से कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं. इसमें अमिताभ बच्चन के साथ तमिल सुपरस्टार एस जे सूर्या भी नज़र आएंगे.

नई दिल्ली: बॉलीवुड मेगा स्टार अमिताभ बच्चन की उस फिल्म का टाइटल कंफर्म हो गया है जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल में शुरु की थी. आज सोशल मीडिया के जरिए मेकर्स ने आज ऐलान कि इस फिल्म का टाइटल होगा- 'तेरा यार हूं मैं'. ये फिल्म हिंदी और तमिल दो भाषाओं में बन रही है. हाल ही में शूटिंग के सेट से कुछ तस्वीरें भी सामने आई थीं. इसमें अमिताभ बच्चन के साथ तमिल सुपरस्टार एस जे सूर्या भी नज़र आएंगे.
फिल्म का निर्देशन तमिलवानन ने किया है. इस फिल्म के साथ बिग-बी तमिल फिल्म जगत में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं.
कुछ दिनों पहले ही निर्देशक ने बताया, "राम्या मैम अमित जी के साथ दिखाई देंगी. दर्शक दोनों को बेहद ही मजेदार किरदारों में देखने जा रहे हैं. इस तरह के बेहतरीन कैलिबर वाले अभिनेताओं को एक साथ लाना और उनके साथ काम करना वास्तव में रोमांचक है. हम फिलहाल मुंबई में दोनों के महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग कर रहे हैं."
फिल्म का निर्देशन तमिलवानन ने किया है. इस फिल्म के साथ बिग-बी तमिल फिल्म जगत में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. इसमें अमिताभ बच्चन के साथ राम्या कृष्णन नज़र आएंगी. ये वहीं राम्या हैं जिन्होंने बाहुबली में शिवगामी के किरदार को ऐसा जीवंत किया कि उसे कोई भूल भी नहीं पाएगा. ये जोड़ी करीब 20 सालों बाद साथ काम करने जा रही है. इस फिल्म से पहले दोनों ने हिंदी एक्शन कॉमेडी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में साथ काम किया था.
कुछ दिनों पहले ही निर्देशक ने बताया, "राम्या मैम अमित जी के साथ दिखाई देंगी. दर्शक दोनों को बेहद ही मजेदार किरदारों में देखने जा रहे हैं. इस तरह के बेहतरीन कैलिबर वाले अभिनेताओं को एक साथ लाना और उनके साथ काम करना वास्तव में रोमांचक है. हम फिलहाल मुंबई में दोनों के महत्वपूर्ण दृश्यों की शूटिंग कर रहे हैं." हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
विश्व
Source: IOCL





















