32 साल बाद Amitabh Bachchan और Rajnikanth होंगे साथ, Thalaivar 170 में नजर आ सकते हैं बिग बी
Amitabh Bachchan-Rajnikanth in Thalaivar 170: एक पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत की थलािवर 170 में अमिताभ बच्चन भी नजर आ सकते हैं. हालांकि इस बात की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

Amitabh Bachchan-Rajnikanth in Thalaivar 170: रजनीकांत पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म 'थलाइवर 170' को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म को लेकर अक्सर तरह-तरह की अपडेट सामने आती रहती हैं. अब एक फिल्म से जुड़ी ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसे सुन बॉलीवुड के फैंस खुश हो जाएंगे. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सिनेमा के दो सुपरस्टार्स अमिताभ बच्चन और रजनीकांत बड़े पर्दे पर एक बार फिर से नजर आने वाले हैं. दोनों ने साथ में 'हम', 'अंधा कानून', 'गिरफ्तार' जैसी फिल्में की हैं. अब दोनों करीब 32 साल बाद 'थलाइवर 170' में नजर आ सकते हैं.
रजनीकांत ने हाल ही में अपनी फिल्म 'जेलर' की शूटिंग खत्म की है और अब वह 'लाल सलाम' पर काम कर रहे हैं. इसके बाद रजनीकांत 'जय भीम' फेम डायरेक्टर टीजे गनानवेल की फिल्म 'थलाइवर 170' की शूटिंग शुरू करेंगे. यह रजनीकांत के करियर की 170वीं फिल्म होगी, इसलिए इसका नाम 'थलाइवर 170' रखा गया है.
पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, इसे लाइका प्रोडक्शन्स प्रोड्यूस करेगा और करीब 32 साल बाद बिग बी और रजनीकांत साथ में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे.
View this post on Instagram
'थलाइवर 170' में हो सकता है सूर्या का कैमियो
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में टॉलीवुड दिग्गज सूर्या का कैमियो भी देखने को मिल सकता है. आपको बता दें कि सूर्या 15 मिनट के एक्सटेंड सीन में जलवा दिखाते हुए नजर आएंगे. सूर्या के कैमियो की न्यूज के बाद से दर्शकों को इस मूवी का बेताबी से इंतजार है. हालांकि अभी तक 'थलाइवर 170' में सूर्या के रोल की कोई कंफर्मेशन नहीं हुआ है.
कैसी है फिल्म
रजनीकांत की ये फिल्म एक रियल इंसिडेंट पर बेस बताई जा रही है. मूवी में रजनीकांत एक राइट सीकर के रोल में नजर आने वाले हैं. रजनीकांत की इस मूवी को लाइका प्रोडक्शंस के द्वारा बैंकरोल किया जा रहा है. इसके साथ फिल्म में अनिरुद्ध रविचंदर ने म्यूजिक दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मूवी को साल 2024 तक थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा. इसके साथ इस बात की भी अफवाह है कि रजनीकांत फिल्म में एक पुलिस वाले के रोल में नजर आ सकते हैं.
ये भी पढ़ें :
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















