धर्मेंद्र और शत्रुघ्न सिन्हा की नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन को इस टैलेंट की वजह से 'शोले' में मिला था रोल
Sholay: रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनीं शोले ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था. इस फिल्म में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की जोड़ी हिट साबित हुई थी.
Sholay: रमेश सिप्पी के डायरेक्शन में बनीं शोले ने इंडस्ट्री में एक लैंडमार्क सेट किया था. फिल्म में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, संजीव कुमार, अमजद खान, जया बच्चन और हेमा मालिनी लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म हाईएस्ट ग्रॉसिंग इंडियन फिल्मों में से एख है. शोले की ओपनिंग बेकार हुई थी लेकिन जो इसका कलेक्शन अचानक से बढ़ा था वो वर्ल्ड ऑफ माउथ था. इससे फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी. शोले के बाद से धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन दोनों ही लाइमलाइट में आ गए थे. पर क्या आपको पता है अमिताभ बच्चन को फिल्म के लिए क्यों साइन किया गया था? नहीं ना, तो चलो आपको बताते हैं.
अमिताभ बच्चन ने फिल्मों के साथ क्विज रियलिटी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते हैं. एक बार अमिताभ बच्चन के शो में डायरेक्टर रमेश सिप्पी और हेमा मालिनी आए थे. जहां पर रमेश सिप्पी ने बिग बी को साइन करने की असली वजह बताई थी.
इस वजह से किया साइन
अमिताभ बच्चन ने रमेश सिप्पी से जय-वीरू की कास्टिंग के बारे में सवाल पूछा था. इस पर रमेश सिप्पी ने कहा- 'हमारे पास वीरू पहले से था. वो लास्ट फिल्म में भी थी. एक चीज थी जिस बारे में मैंने सोचा कि हमारे पास तीन सुपरस्टार थे और अगर एक और सुपरस्टार हो गया तो मुश्किल हो जाएगी. फिर मैंने सोचा मुझे एक अच्छे एक्टर की जरुरत है. जो अच्छा काम कर सके और टीम बने. क्योंकि जब सलीम-जावेद ने इस भूमिका के लिए अमित जी का नाम सुझाया, और कहा कि एक 'अमिताभ बच्चन' हैं जो अच्छा काम कर रहे हैं और 'ज़ंजीर' में हमारे साथ काम कर रहे हैं. मैंने कहा कि ठीक है, यह अच्छी बात है.'
रमेश सिप्पी ने आगे कहा-'और, फिर मैंने सोचा कि वह इस समय कोई स्टार नहीं है, इसलिए मुझे यह समस्या नहीं होगी कि सेट पर एक और स्टार है. लेकिन, दो चीजें हैं जो मुझे आपके बारे में याद हैं. आपने फिल्म 'आनंद' में बहुत अच्छा काम किया, एक बहुत ही गंभीर भूमिका, और फिर 'बॉम्बे टू गोवा' में आपने महमूद साहब के साथ एक हल्का रोल किया. उस बस में, आप एक लंबे आदमी थे, और जिस तरह से आपने शानदार डांस किया था. मुझे लगा कि यह एक ऐसा अभिनेता है जो कुछ भी कर सकता है. इसलिए, वह हमें वह दे पाएगा जो हम चाहते हैं. इस तरह से कास्टिंग की गई थी.'
ये भी पढ़ें: गोविंदा बैग में क्यों रखते हैं लोडड गन? पुलिस जानना चाहती है वजह, जांच पूरी होने के बाद ही मिलेगी क्लीन चीट