Box Office: वीकेंड पर धमाकेदार कारोबार के बाद अब घटने लगी है अक्षय के ‘मिशन मंगल’ की कमाई, जानें कलेक्शन
धीमी कमाई होने के बाद भी ‘मिशन मंगल’ ने अक्षय की ही ‘जॉली एलएलबी 2’ के लाइफ टाइम कलेक्शन (117 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है.

नई दिल्ली: पहले वीकेंड पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करने के बाद अब अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ की कमाई में धीरे धीरे गिरावट देखी जा रही है. रविवार के बाद से फिल्म की कमाई घटती ही जा रही है. बीते रोज़ बुधवार को फिल्म ने सातवें दिन 6.84 करोड़ रुपए का बिज़नेस किया. हालांकि कमाई धीमी होने के बाद भी ‘मिशन मंगल’ ने अक्षय की ‘जॉली एलएलबी 2’ के लाइफ टाइम कलेक्शन (117 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक ‘मिशन मंगल’ ने सात दिनों में ही ‘जॉली एलएलबी 2’ की कुल कमाई के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि फिल्म को 29.16 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड ओपनिंग हासिल हुई थी. इसने दूसरे दिन 17.28 करोड़, तीसरे दिन शनिवार को 23.58 करोड़, चौथे दिन रविवार को 27.54 करोड़, सोमवार को पांचवें दिन 8.91 करोड़ और मंगलवार को छठे दिन 7.92 करोड़ रुपए की कमाई की. अब तक फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन 121.32 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है.
#MissionMangal crosses *lifetime biz* of #JollyLLB2 [₹ 117 cr] in 7 days... Thu 29.16 cr, Fri 17.28 cr, Sat 23.58 cr, Sun 27.54 cr, Mon 8.91 cr, Tue 7.92 cr, Wed 6.84 cr. Total: ₹ 121.23 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 22, 2019
अक्षय कुमार के साथ-साथ ये फिल्म विद्या बालन, सोनाक्षी सिन्हा और तापसी पन्नू के करियर की भी सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है. फिल्म में शरमन जोशी भी नज़र आए हैं. ‘मिशन मंगल’ का निर्देशन जगन शक्ति ने किया है. ये फिल्म साल 2013-14 के मंगल मिशन पर आधारित है. इस फिल्म में वैज्ञानिक राकेश धवन (अक्षय कुमार) और तारा शिंदे (विद्या बालन) की कहानी दिखाई गई है.
उम्मीद की जा रही है कि ‘मिशन मंगल’ दूसरे हफ्ते के अंत तक ‘केसरी’ के लाइफटाइम कमाई के आंकड़े को भी पीछे छोड़ देगी. आपको बता दें कि फिल्म ‘मिशन मंगल’ अक्षय के करियर की पहली फिल्म है, जिसने पांच दिन में ही 100 करोड़ के क्लब में अपनी जगह पक्की कर ली.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















