Ajay Devgn Birthday: काजोल ने मजाकिया अंदाज में पति अजय को बर्थडे किया विश, संजय से सुनील तक ने भी एक्टर के लिए की खास पोस्ट
Ajay Devgn Birthday: अजय देवगन आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं इस मौके पर एक्टर को उनकी पत्नी काजोल सहित बी टाउन के कई सेलेब्स में खास पोस्ट कर जन्मदिन विश किया है.

Ajay Devgn Birthday: अजय देवगन बॉलीवुड के मोस्ट टैलेंटेड और वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं. उन्होंने अपने अब तक के करियर में कई तरह के रोल प्ले किए हैं और हर बार अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. फैंस उनकी फिल्मों के दीवाने हैं. इन सबके बीच एक्टर आज (2 अप्रैल) अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर अजय को उनकी पत्नी और अभिनेत्री काजोल ने काफी मजाकिया अंदाज में बर्थडे विश किया है. वहीं संजय दत्त और सुनील शेट्टी ने भी पोस्ट कर एक्टर को जन्मदिन की मुबारकबाद दी है.
काजोल ने खास अंदाज में किया अजय देवगन को बर्थडे विश
काजोल ने अपने मिस्टर हसबैंड अजय देवगन को मजाकियां अंदाज में पोस्ट कर बर्थडे विश किया है. काजोल ने अजय संग अपनी एक प्यारी तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “सभी अच्छे लोग अगस्त में पैदा हुए थे लेकिन हमें आपको बर्थडे विश करने में कोई आपत्ति नहीं है....हमेशा मुझसे बड़े रहने के लिए थैंक्यू अजय देवगन.”
All the cool people were born in August but we don’t mind wishing u a happy birthday ;) 🥳 …. thank u for always being older than me 🙏 @ajaydevgn pic.twitter.com/SfVvwqWSxG
— Kajol (@itsKajolD) April 2, 2025
संजय दत्त ने अपने ‘राजू’ को बर्थडे किया विश
संजय दत्त ने अजय देवगन संग अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए एक्टर को बर्थडे विश किया है. संजय ने पोस्ट मे लिखा, “ जन्मदिन मुबारक हो राजू, आपको सफलता और खुशियों का एक और साल मुबारक हो, चमकते रहो भाई.”
Happy Birthday Raju, Wishing you another year of success and happiness, keep shining brother 💯@ajaydevgn pic.twitter.com/MpR1LHWKxv
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) April 2, 2025
सुनील शेट्टी ने भी अजय देवगन को बर्थडे की मुबारकबाद दी
सुनील शेट्टी ने एक्स पर पोस्ट कर अजय देवगन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. सुनील ने अपनी पोस्ट में लिखा है, “ आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं AJJ!! यहाँ और भी हंसी और यादें हैं. अजय देवगन.”
Wishing you the happiest of birthdays AJJ!! Here's to more laughter and memories. @ajaydevgn
— Suniel Shetty (@SunielVShetty) April 2, 2025
संजय लीला भंसाली ने भी अजय को बर्थडे किया विश
संजय लीला भंसाली प्रोडक्शन की तरफ से भी अजय देवगन को खास अंदाज में बर्थडे विश किया है. गया है. एक्स पर किए गए पोस्ट में फिल्म गंगूबाई काठियाडवाला से अजय देवगन की क्लिप पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, “ कुछ डर के साथ रूल करते हैं, कुछ सम्मान के साथ, करीम लाला ने दोनों किया! एवर आइकॉनिक को बेस्ट विशेज अजय देवगन,एक बर्थडे एज पावरफुल एज हिज प्रेजेंस.”
Some rule with fear, some with respect - Karim Lala did both! Wishing the ever-iconic @ajaydevgn a birthday as powerful as his presence 🔥❤️#SanjayLeelaBhansali #GangubaiKathiawadi #AjayDevgn #HappyBirthdayAjayDevgn pic.twitter.com/mWmmXH2ouh
— BhansaliProductions (@bhansali_produc) April 2, 2025
धर्मा प्रोडक्शन ने भी अजय को बर्थ़डे किया विश
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन की तरफ से भी अजय देवगन को खास पोस्ट कर बर्थडे विश किया गया है. पोस्ट में लिखा गया है, “वह जो अपने जोरदार प्रदर्शन से हमारे दिलों को दौड़ा देता है! जन्मदिन की शुभकामनाएं अजय देवगन.”
He who makes our hearts race with his roaring performances!
— Dharma Productions (@DharmaMovies) April 2, 2025
Happy birthday, @ajaydevgn! 🦁 pic.twitter.com/EhoX4ya3mS
ये भी पढ़ें:- ये भी पढ़ें:-'अबीर गुलाल' में पाक एक्टर फवाद खान की कास्टिंग पर बवाल, राज ठाकरे की मनसे विरोध में उतरी
Source: IOCL





















