खुशकिस्मत हूं, काजोल ज्यादा खर्च नहीं करती हैं: अजय देवगन
शो में नौ कंटेस्टेंट अपनी ड्यूट परफॉर्मेंस पूरी कर ही रही थे कि होस्ट मनीष पॉल ने अजय-काजोल के लिए रैपिड फायर राउंड की शुरुआत कर दी.

नई दिल्ली: मौका था उभरते हुए सिंगर की सुरीली आवाज़ सुनने का था. इस बीच मजाक से हटकर अजय देवगन ने कहा कि वो अपने आपको बहुत किस्मत वाला समझते हैं क्योंकि उन्हें काजोल के रुप में पत्नी मिली जो ज्यादा खर्च नहीं करती हैं. दोनों अपनी आने वाली फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' के प्रमोशन के लिए सोनी टीवी के शो 'इंडियन आइडल' पर पहुंचे थे.
वहीं, शो में नौ कंटेस्टेंट अपनी ड्यूट परफॉर्मेंस पूरी कर ही रही थे कि होस्ट मनीष पॉल ने अजय-काजोल के लिए रैपिड फायर राउंड की शुरुआत कर दी. मनीष ने पहले ही प्रश्न में पूछ लिया कि घर का 'सिंघम' कौन है तो जवाब में काजोल ने कहा कि घर में भी अजय ही रियल सिंघम हैं और उनका फैसला ही आखिर होता है.

फिर दूसरे में होस्ट ने पूछा कि आप में से कौन एक दूसरे को मैरिज एनिवर्सरी और बर्थडे पर विश करना भूल जाता है. इसपर अजय ने बिना देरी किए कहा, वह ही अक्सर डेट याद नहीं रख पाते हैं. इसके साथ ही ये भी पूछा कि बच्चों की पैरेंट्स-टीचर मीटिंग में कौन जाता है तो अजय ने तुरंत काजोल का नाम आगे कर दिया. इस बात पर काजोल ने हंसते हुए हामी भर दी.
सबसे आखिर में जब सबसे अहम सवाल किया कि घर में कौन सबसे ज्यादा खर्च करता है तो अजय ने अपने नाम मुहर लगाई. इसका विस्तार करते हुए उन्होंने आगे कहा कि काजोल बहुत कंजूस हैं. लेकिन, ऐसी पत्नी पाकर अपने आप को बहुत किस्मत वाला समझता हूं क्योंकि वो जरुरत पड़ने पर ही खर्च करती हैं.
Source: IOCL





















